बॉलीवुड की रानी कंगना रनौत बहुत जल्द इंद्रा गाँधी के रूप में परदे पर दिखाई देंगी। इस फिल्म में बात पहले यह हो रही थी कि इसका निर्देशन एक फिल्म आयी थी रिवाल्वर रानी उसके निर्देशक साई कबीर करेंगे। लेकिन एक बड़ी खबर अब यह भी आ रही है कि कंगना रनौत ने यह भी कहा है की उनसे बेहतर इस फिल्म का निर्देशन और कोई कर भी नहीं सकता, इसीलिए इस फिल्म का निर्देशन भी वही करेंगे।

इससे पहले मणि कर्णिका का भी निर्देशन उन्हीने किया था, और उस वक्त कई तरह की बातें हो रही थी। अब यह कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में जहा एक तरफ तोडा सा मुश्किल समय है बहुत सारे कास्ट एंड और कर्मचारी होते है, वो बहुत मुश्किल दौर से गुज़र रहे है।
ऐसे में अगर कंगना रनौत किसी को मौका देती निर्देशन करने का तो हो सकता था की किसी नयी टैलेंट को मौका मिलता । लेकिन इस बार उन्होंने सीधे तौर पर यह कह दिया है, कि इस फिल्म का कोई निर्देशन कर सकता है तो सिर्फ मै।
इस बात को लेकर भी अब कई तरह की बातें हो रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर कंगना रनौत एक के बाद एक अपने इंद्रा गाँधी के लिए जो उनकी तैयारी चल रही है, इंद्रा गाँधी वाले किरदार के लिए वोह तस्वीरें शेयर कर रही है। इस फिल्म के अलावा वो तलाईवी में दिखने वाली है। तलाईवी में वोह जय ललिता का किरदार निभाती दिखाई देंगी।
अब कहा यह जा रहा है कि परदे के बहार जो उनका किरदार है, वो तरह तरह के ब्यान देकर चर्चा में रहती है। कई तरह के मामले और मुक़दमे उनपर चल रहे है। जैसे विदेश जाने को लेकर उनका पासपोर्ट वाला मामला अटका हुआ है।
एक तरफ वो स्क्रीन इमेज है जो जय ललिता वाली और इंद्रा गाँधी वाली दिखने वाली है जबकि ऑफस्क्रीन वो बहुत सारे ब्यान करके चर्चा में रहती है। तो कहा यह भी जा रहा है की कंगना रनौत साथ ही साथ अपने राजनैतिक सम्बन्धो की भी तैयारी कर रही है।