काजोल आज के समय में जो कुछ भी है वह सिर्फ़ अपनी मेहनत की वजह से ही है काजोल ने अपने अभी तक के पूरे जीवन में काफ़ी सारी हिट फ़िल्में दी है काजोल ने अजय देवगन से शादी की है काजोल के दो बच्चे है जिनका नाम न्यासा देवगन और युग देवगन है काजोल मीडिया में काफ़ी ज़्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है जिसकी वजह ओर कोई नही बल्कि काजोल की लाड़ली बेटी न्यासा देवगन है जिसकी वजह से हर जगह काजोल के ही चर्चे हो रहे है काजोल की बेटी की आज कल रातें एक नही बल्कि दो–दो लड़कों के साथ गुजर रही है जिसके चलते इस समय पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री में इनके ही चर्चे है।
काजोल और अजय देवगन की जोड़ी लोगों को खूब पसंद
काजोल और अजय देवगन की जोड़ी लोगों को खूब पसंद है काजोल और अजय देवगन की बेटी की इन दिनो एक नही बल्कि दो–दो लड़कों के साथ समय गुज़ार रही है जिसकी वजह से लोग अजय देवगन और काजोल की परवरिश पर सवाल उठा रहे है और इसी वजह से मीडिया में इस समय हर जगह इनकी ही बातें हो रही है ।
काजोल की बेटी की जिन दो लड़कों के साथ स्पेन देश में रातें गुजर रही हैं उनमें से एक का नाम ओरहान है और दूसरे का नाम के बारे में अभी तक पता नही चला है लेकिन वह न्यासा का बहुत ही ज़्यादा अच्छा दोस्त है और दोनो के बीच में काफ़ी ख़ास रिश्ता है आए दिन न्यासा इन दोनो के साथ मिलकर देर रात तक पार्टी करती है और सोशल मीडिया पर भी दोनो कि अलग तरह की काफ़ी सारी तस्वीरें मोजूद हैं