June 1, 2023

काजोल ने बुरे वक़्त में नहीं दिया शाहरुख़ खान का साथ, भूल गयी 26 साल पुरानी दोस्ती

शाहरुख़ खान और काजोल, ये बॉलीवुड की सबसे बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी मानी जाती है। इतना ही नहीं ऑफस्क्रीन भी शाहरुख़ खान और काजोल की दोस्ती की मिसाल दी जाती है। लेकिन आज वो दोस्त कहा है, आज शाहरुख की दोस्त काजोल कहा है ? न तो काजोल कुछ बोली है और न तो उनके पति अजय देवगन। अजय तो शाहरुख़ के साथ शूट करने वाले थे, लेकिन वो भी अकेले शूट करके चले आए। इतना ही नहीं बल्कि हालही में, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे के रिलीज़ को 26 साल पूरे हुए थे। इस मौके पर काजोल ने एक ट्वीट भी किया था, जिसके बाद उन्हें शाहरुख़ खान के फैंस के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा।

काजोल ने फिल्म के 26 साल पूरे होने की ख़ुशी में एक वीडियो शेयर किया था और काजोल का ये ट्वीट झट से वायरल भी हो गया, लेकिन उस पर शाहरुख़ के फैंस बरस पड़े। सोशल मीडिया यूसर्स अब उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे है। शाहरुख़ खान के फैंस काजोल पर खूब गुस्सा ज़ाहिर कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है ‘आर्यन खान को बेल नहीं मिल रही है, उसके पास कुछ नहीं मिला है, पता है कि नहीं ? शर्म है ? दोस्ती है ?’ वही एक दूसरे पर्सन ने लिखा है ‘बोहोत अच्छी दोस्त माने जाते थे शाहरुख़ खान के, कुछ तो शर्म करो।

यहाँ दोस्तों के बेटे के साथ नाइंसाफी हो रही है, उसके लिए एक ट्वीट नहीं बनती और तुम्हे DDLJ मनाना है। सचमें ये बॉलीवुड वाले बहुत ही ज्यादा बुरे होते हैं सब के सब सांप।’ वही एक और यूजर ने लिखा ‘तुम्हे अपने सबसे अच्छे दोस्त शाहरुख़ का साथ देना चाहिए, वो बहुत साड़ी तकलीफे झेल रहा है।’ आपको बता दे कि शाहरुख और काजोल सालो से दोस्त है। दोनों ने मिलकर कई फिल्मो में साथ काम किया है जैसे ‘बाज़ीगर, कारन अर्जुन, कुछ कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, माय नाम इस खान, कभी ख़ुशी कभी गम, और दिलवाले।’

सालो से इस जोड़ी ने अपनी दोस्ती से लोगो को ये महसूस करवाया कि दोस्ती हो तो ऐसी। लेकिन आज जब शाहरुख़ को अपनी दोस्त की सबसे ज्यादा ज़रूरत है तो काजोल क्यों उनके साथ नहीं खड़ी है। DDLJ के लिए ट्वीट करने के लिए काजोल के पास बातें आ गयी। लेकिन दोस्त शाहरुख़ के लिए उनके पास कहने के लिए कुछ भी नहीं ? खैर आप लोग क्या कहना चाहेंगे इस पर, हमे ज़रूर बताये कमेंट बॉक्स में।

फिलहाल आर्यन खान के पास अब एक हफ्ते का ही समय बचा है बेल पाने के लिए। इस एक हफ्ते के बाद दिवाली की छुट्टियों की वजह से उनको और लम्बे समय तक जेल में बंद रहना होगा। शाहरुख़ और उनके वकील अपना पूरा ज़ोर लगा रहे है आर्यन खान को बचाने के लिए, अब देखना ये है कि आखिर इस मुश्किल समय में शाहरुख़ के साथ और कितने स्टार्स खड़े होते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *