कच्चा बादाम फेमस सिंगर भुवन बढियाकर को रेलवे में नौकरी मिल गयी है ये खबर वायरल हो रही है की भारतीय रेलवे में भुवन को मैनेजर बना दिया गया था। सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो रही है की भुवन बढियाकर के गाने से प्रभावित होकर रेलवे ने उन्हें नौकरी दे दी है वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा ही की ट्रैन में एक इंसान सफ़ेद कपडे पहने ट्रैन में नाज़ा आ रहा है वीडियो में दिखाई दे रहा है की वो इंसान वोकैडोकी में कुछ बोल रहा है साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में कच्चा बादाम गाना भी बज रहा है। इस वायरल वीडियो के आधार पर दवा किया जा रहा है की सफ़ेद कपडे पहने भुवन ही है उन्होंने अब रेलवे की नौकरी ज्वाइन कर ली है। लोग इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट कर रहे है एक यूजर ने कहा है की हो सकता है की ट्रैन में मूंगफली बेचने गया ही वही एक यूजर ने कहा की रेलवे में शूटिंग करना आसान है लेकिन रेलवे में नौकरी नहीं लगने वाली एक और यूजर ने कहा की ये तो बिलकुल कच्चा बादाम वाले चाचा लग रहे है।

तो वही एक और यूजर ने कहा की ये बहुत अच्छा है की बिना पढ़े लिखे लोगो को नौकरी मिल जा रही है इसके बाद एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया की कच्चा बादाम वाले सिंगर की तो पूरी ज़िंदगी ही बदल गयी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो पर लोगो के लगातार कमेंट आ रहे है लेकिन आपको बता दे की वायरल हो रहा ये इंसान भुवन नहीं है बेशक ये उसकी तरह दिख जरूर रहा है लेकिन वो भुवन नहीं है वही इसका कच्चा बादाम भुवन से कोई सम्बन्ध भी नहीं है साथ ही भुवन बढियाकर को रेलवे में नौकरी मिलने का दवा भी गलत है। आपको बता दे की इस वीडियो को 2021 में बिहार के किसी जिले में शूट किया गया था सफ़ेद कपडे पहल भुवन नहीं है लेकिन ये सिर्फ उनके जैसा दीखता है आपको बता देखी ये वीडियो जब वायरल हुआ तो किसी ने इस वीडियो के साथ कच्चा बादाम गाना जोड़ कर और वायरल कर दिया और कहा की भुवन को रेलवे में सरकारी नौकरी मिल गयी है।
कच्चा बादाम सिंगर भुवन के बारे में पिछले दिनों ये खबर आयी थी की पिछले दिनों वो कार चलते समय उनका एक्सीडेंट हो गया था फमऊस होने के बाद भुवन ने अपने लिया कार खरीदी थी आपको बता दे की कच्चा बादाम वीडियो वायरल होने की वजह से भुवन रातो रात सोशल मीडिया स्टार बन गए है इस गाने पर बड़े से बड़े सेलिब्रिटी ने डांस किया और सोशल मीडिया पर रील पोस्ट किया बता दे की इस गाने के बाद भुवन सेलिब्रिटी बन गए है वो जहाँ भी जाते है हर कोई उनके साथ तस्वीर खिचवाना चाहता है।