March 24, 2023

गोविंदा की एक गलती की वजह से उनका सारा करियर बैठ गया, देखे क्या थी वो एक गलती

90 का दशक देखा जाए तो गोविंदा एक बहुत बड़े सुपरस्टार थे उस समय कई फिल्म मेकर गोविंदा को अपनी फिल्म में काम करने के लिए तरह तरह के प्रयास भी किया करते थे और उनकी हर एक डिमांड को पूरा करने में लगते थे तभी तो गोविंदा के पास इतनी फिल्मो की भरमार रहती थी की वो दिन में 5 से 6 फिल्मो में शूटिंग में रहा करते थे आज तक ऐसा स्टारडम किसी भी सुपरस्टार को नहीं मिला है। गोविंदा ने अपने करियर में कई साड़ी सुपरहिट फिल्मे करि है और हीरो नंबर 1 बनने के बाद इन्होने राजनीती में भी कदम रखा लेकिन बुरी किस्मत की वजह से राजनीती में आना इनकी सबसे बड़ी भूल थी इस भूल की वजह से आज वो अपने करियर को बर्बाद कर गुमनामी की जिंदगी जी रहे है।

गोविंदा की बात करे तो इनका जन्म 21 दिसंबर 1963 को मुंबई के वीरान इलाके में हुआ था गोविंदा के पिता अरुण आहूजा विभाजन से पहले पंजाब के गुजरवाल में रहते थे और वो फिल्म निर्माता मेहबूब खान के कहने पर अरुण आहूजा मुंबई आ गए थे 1937 में मुंबई आने के बाद मेहबूब खान ने उन्हें अपनी एक फिल्म एक ही रास्ता में काम करने का मौका दिया। गोविंदा की माँ तैरना जी मुसलमान थी धर्म परिवर्तन करने के बाद उन्होंने अपना नाम निर्मला देवी रख लिया था निर्मला देवी भी फिल्म अदाकारा थी। गोविंदा जब फिल्मो में आये तो उस समय का दौर एक्शन और रोमांस का था उस समय कॉमेडी के छेत्र में कोई ऐसा हीरो नहीं था जो फिल्म में लीड रोले निभा सके लेकिन ये काम गोविंदा ने कर दिखाया गोविंदा अपने परिवार में 6 भाई बहन थे जिसमे गोविंदा सबसे छोटे तो सबसे प्यारे थे।

बता दे की एक बार गोविंदा कई साड़ी फिल्मे सिग्न कर चुके थे उनके पास करीब 70 से ज्यादा फिल्मे थी जो पेंडिंग थी उसी दौरान वो दिलीप साहब के साथ काम भी कर रहे थे एक बार वो दिलीप साहब के साथ बैठे थे तब वो बहुत ज्यादा थक भी गए थे दिलीप साहब से उन्होंने इस बारे में जिक्र किया फिर दिलीप साहब ने उन्हें समझते हुए कहा की आप एक्शन फिल्मो के लिए नहीं बने हो आप कॉमेडी फिल्म केलिए बने हो तब से उन्होंने कई साड़ी बड़ी फिल्मे करने से मना कर दिया और उनकी डिगनिंग पैसे भी वापस कर दिया और उसके बाद से गोविंदा का सिलसिला शुरू हो गया उसके बाद गोविंदा का कोई भी तोड़ नहीं था और स फिल्मो को भी लोगो ने काफी पसंद किया लेकिन उसके बाद जब गोविंदा ने राजनीती में कदम रखने का सोचा तब से उनका सारा करियर बर्बाद हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *