रणबीर कपूर और करण जौहर ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सभी जोरशोर से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। अब उन्होंने इस काम में ररर स्टार जूनियर एनटीआर को शामिल कर लिया है।रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ अगले महीने रिलीज होने वाली है। टीम फिल्म का जोरशोर से प्रमोशन कर रही है। बायकॉट के शोर के बीच मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने ररर स्टार जूनियर एनटीआर को एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। इस बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने अनाउंसमेंट की है।

जूनियर एनटीआर ‘ब्रह्मास्त्र’ के बिगेस्ट प्री-रिलीज इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे।
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि इंडियन सिनेमा के मन ऑफ़ मास्सेस जूनियर एनटीआर ‘ब्रह्मास्त्र’ के बिगेस्ट प्री-रिलीज इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे। ये इवेंट 2 सितंबर 2022 को हैदराबाद में होगा और जूनियर एनटीआर बतौर चीफ गेस्ट नजर आएंगे।इस वीडियो में ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म से रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय की झलकियां हैं। वहीं, मन ऑफ़ मास्सेस यानी जनता के चहीते जूनियर एनटीआर की तमाम फिल्मों से उनके किरदार की कुछ झलक है। अंत में RRR की भी कुछ झलकियां हैं।
इस समय बॉलीवुड मुश्किल दौर से गुजर रहा है।
बड़ी-बड़ी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। ऐसे में कोई भी मेकर रिस्क नहीं लेना चाहता है। करण जौहर, जोकि फिल्म के प्रोड्यूसर हैं, वे साउथ बेल्ट में मूवी का जोरशोर से प्रमोशन कर रहे हैं। उन्होंने वहां पर फिल्म की नैया पार लगाने के लिए जूनियर एनटीआर को चुना है।
एक तरफ फिल्म का जोरशोर से प्रमोशन हो रहा है तो दूसरी तरफ ट्रोल आर्मी ट्विटर पर जमकर #बॉयकोटब्रह्मसत्ता हैशटैग चला रही है। ‘ब्रह्मास्त्र’ का बहिष्कार करने की बात कही जा रही है। रणबीर और आलिया के पुराने फोटोज-वीडियो खोद-खोदकर निकाले जा रहे हैं।