March 28, 2023

देखें कैसे तीन बच्चों के पिता के प्यार में पड़ कर अपना करियर बर्बाद किया था जया प्रदा ने।

जया प्रदा को आज भी देख कर कह सकते है की खूबसरती उम्र की मोहताज़ नहीं होती है 59 साल की जया अपनी खूबसूरती से आज की एक्ट्रेसेस को मात देती है 3 अप्रैल 1962 में आंध्रप्रदेश के छोटे से गाँव राजमुंद्री में पैदा हुई जया ना बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में आता है जिन्होंने अपने समय में एक से बढ़कर एक फिल्म दी है और अपनी खूबसूरती से लोगो को दीवाना बनाया है वही बेहतरीन एक्टिंग की वजह से जया अपने डांस से भी खूब पसंद की जाती थी जया पड़ा एक बेहतरीन क्लसिकल डांसर है उन्हें बचपन से ही डांस का बेहद शोक था 14 साल की उम्र में जब उन्होंने स्कूल में परफॉर्म किया तो उनके डांस को देख कर तेलगु निर्देशक बहुत खुश हुए और तभी जया को उन्होंने अपनी फिल्म भूमि के समय डांस करने का ऑफर दिया तब जया केवल 14 साल की थी।

भूमि फिल्म में उस समय जया के डांस को खूब पसंद किया गया इसके लिए उन्हें 10 रुपये की फीस भी मिली थी इसके बाद वो साउथ के फिल्मो में अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेरने लगी साउथ के फिल्मो में अपनी नाम का डंका बजवाने के बाद जया ने 1979 फिल्म सरगम से अपने बॉलीवुड करियर की शुरवात की थी हलाकि जया के लिए सबसे बड़ा साल 1984 रहा इस साल रिलीज़ हुई फिल्म तोहफा में रहे जितेंद्र और श्रीदेवी के साथ नज़र आयी थी इस फिल्म में लोगो ने उन्हें खूब पसंद किया था इसके बाद जया ने मावली तोहफा औलाद और घर घर की कहानी, मैं तेरा दुश्मन, जादूगर और आज का अर्जुन जैसी कई फिमे करके बॉक्सऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस के कई नाम भी अपने नाम किये थे।

देखा जाए तो जया का फिल्मी करियर काफी सफल रहा है लेकिन बात अगर उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो इसमें उनको कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई है तीन बच्चों के प्यार में पड़ जया ने अपने सफल करियर को बर्बाद कर लिया रिपोर्ट के मुताबिक 1986 में जब जया करियर उचाईयों में था तो उनका दिल निर्माता श्रीकांत निर्माता पर आ गया था जोकि पहले से ही शादीशुदा थे श्रीकांत ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर जया का हाथ थामा था दोनों के बीच सब अच्छा चल रहा था लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच मनमोटाव आ गया और कहा जाता है की इसकी वजह जया की माँ बनने की है कहा जाता है की दोनों के बीच दूरियां तब बड़ी जब जया ने माँ बनने की इस्च्छ जताई थी इस बारे में जया ने इंटरव्यू में बताया था की वो माँ बनना चाहती है लेकिन श्रीकांत तैयार नहीं है इसके बाद दोनों अलग अलग रहने लगे आज भी जया शादीशुदा होने के बाद भी अपनी जिंदगी अकेले ही जी रही है। वही इस रिश्ते के बाद उनके करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *