June 3, 2023

जाह्नवी कपूर का खुलासा, ‘डकार भी मारूं तो भी पापा कहेंगे वाह बेटा’

जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली चार नवंबर को रिलीज हुई है। फिल्म कोअभी तक मिक्स रिस्पांस मिले हैं। इस बीच लीड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपने पिता बोनी कपूर से जुड़ी एक आदत का खुलासा किया है। चार नवंबर को रिलीज हुई जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली बॉक्स ऑफिस पर अभी भी स्ट्रगल कर रही है। दो दिनों में यह फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शकों को ला पाने में उतनी कामयाब नहीं हुई, जितनी उम्मीद जताई जा रही थी। फिल्म को ओवरऑल एवरेज रिस्पांस मिला है। इस बीच जानवी कपूर ने फिल्म के प्रोड्यूसर और अपने पिता बोनी कपूर को लेकर मजेदार बात का खुलासा किया है।

मलयालम फिल्म का रीमेक है ‘मिली’

मिली मलयालम फिल्म हेलेन का हिंदी रीमेक है। जहां ‘हेलेन’ फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, वहीं ‘मिली’ टिकट विंडो पर दर्शकों के लिए तरस रही है। इस बीच बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में जानवी कपूर ने बोनी कपूर से जुड़ी एक आदत का खुलासा किया।

हर बात में तारीफ करेंगे पापा बोनी कपूर

जानवी कपूर ने बताया कि वह चाहे कुछ भी कर लें, उनके डैडी हर बात में उनकी तारीफ ही करेंगे। अगर वह डकार भी मारती हैं तो भी बोनी कपूर कहेंगे ‘वाह बेटा! क्या डकार मारा है।’ इतना ही नहीं बल्कि उनका बस चले तो वह यह भी कहेंगे कि मेरी बेटी को समझने में आपसे कोई गलती हुई है, वह बहुत मेहनत करती है। जाह्नवी ने कहा कि इस फिल्म के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है।

क्या है मिली की कहानी

जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है। इसकी कहानी मिली नौडियाल नाम की लड़की है, जो एक दिन अचानक फ्रीजर में बंद हो जाती है। इसके बाद अपनी जान बचाने के लिए वह चीखती है, चिल्लाती है, लेकिन उसकी आवाज किसी तक नहीं पहुंचती। फिल्म में जाह्नवी के अलावा विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने भी अभिनय किया है। इस फिल्म को मथुकुट्टी जेवियर ने डायरेक्ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *