June 1, 2023

जैकलीन ने क्यों करा सलमान के साथ धोका ? होटल रूम में किसको किस कर रही है एक्ट्रेस ?

कौन है ये शख्स जिसके साथ इस तरह कोज़ी हो रही है जैकलीन फर्नॅंडेज़। चोरी छिपे किसे किस कर रही है जैकलीन ? क्या एक बार फिर सलमान खान के साथ हो गया है धोका ? इस शख्स के लिए क्या तोड़ दिया सलमान खान का दिल। जी है दोस्तों फिल्म किक के बाद से सलमान खान और जैकलीन को लेकर काफी ज्यादा खबरे उड़ी थी, कि सलमान खान का दिल विदेशी बाला जैकलीन पर आ गया है। लेकिन इस रिश्ते को लेकर न कोई बात भाईजान ने कही और न ही जैकलीन ने। इतना ही नहीं सलमान और जैकलीन की बॉन्डिंग की काफी बातें लॉकडाउन के बाद भी हुई, तो सलमान जैकलीन के साथ अपने फार्म हाउस पर थे।

अब लगता है जैकलीन ने इस शख्स के लिए अब तोड़ दिया है भाईजान का दिल। तो कौन है यह शख्स आइए जानते है। इस शख्स का नाम है सुकेश चंद्रशेखर जो एक नंबर का फ्रॉड है। दरअसल जैकलीन फर्नॅंडेज़ एक बार फिर मनी लॉन्डरिंग केस को लेकर चर्चाओं में आ गई है। दरअसल पिछले दिनों आजतक ने जैकलीन फर्नॅंडेज़ और महाठग सुकेश चंद्रशेखर की कोज़ी तस्वीरें रिवील करी थी जिसमे दोनों की नज़दीकियां साफ साफ़ देखी जा सकती थी।

और अब बॉलीवुड हंगामा को जैकलीन और सुकेश की एक और तस्वीर हाथ लगी है जिसमे जैकलीन सुकेश को किस करती हुई दिख रही है। आपको बता दे कि सुकेश के ऊपर 200 करोड़ के काले धन को वैध बनाने का आरोप है। इस मामले में ईडी भी जैकलीन से कई बार पूछताछ कर चुकी है। खबरों की माने तो ईडी के सूत्रों ने कहा है कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन से करीब चार बार मुलाकात करी थी और यहाँ तक कि उनके लिए एक प्राइवेट जेट का इंतज़ाम भी किया था।

इस एक्सक्लूसिव तस्वीर में जैकलीन और सुकेश दोनों के अच्छे सम्बन्ध साफ़ देखे जा सकते है। यह तस्वीर उस वक़्त की है जब सुकेश अंतरिम ज़मानत पर तिहाड़ जेल से बहार आया था और उसके बाद वो बाकायदा फ्लाइट से चेन्नई पंहुचा था। बताया जा रहा है कि यह तस्वीरें चेन्नई के एक 5 स्टार्स होटल की है। यह भी बताया जा रहा है कि सुकेश के हाथ में जो iphone 12 प्रो दिखाई दे रहा है वो दरअसल यही फ़ोन था जिसमे इज़राइल के सिमकार्ड का इस्तेमाल कर 200 करोड़ की वसूली को अंजाम दिया गया था।

आपको बता दे कि इससे पहले भी खबर आयी थी कि जैकलीन सुकेश को डेट कर रही है लेकिन इस बात की कोई पुस्टि नहीं हुई थी। लेकिन इन तस्वीरो ने सभी कयासों को हवा दे डी है । आपको बता दे कि सुकेश ने खुदको चेन्नई का एक बड़ा बिज़नेसमेन बता कर जैकलीन से दोस्ती की और फिर जैकलीन को करोड़ो महंगे तोहफे भी दिए थे। यही वजह थी कि जैकलीन को ईडी ने समन किया था और बाकायदा उन्हें अपने बैंक डिटेल्स, तमाम क्रेडिट कार्ड के ट्रांसेक्शन्स डिटेल्स भी साथ में लाने को कहा था।

आपको बता दे कि सुकेश और उसकी पत्नी एक्ट्रेस मरिया पॉल पर 200 करोड़ की फिरौती का मामला चल रहा है। हलाकि इन सभी आरोपों पर जैकलीन के स्पोक्स पर्सन ने कहा है कि जैकलीन को ईडी ने गवाह के तौर पर बुलाया था और उन्होंने अपने बयान दर्ज करा दिए है। खैर अब आपलोग क्या कहना चाहेंगे जैकलीन के और सुकेश चंद्रशेखर की इन तस्वीरो के बारें में, कमेंट में शेयर कीजिये अपनी राय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *