March 28, 2023

जैकलीन फर्नॅंडेज़ नहीं पहुंची तो आज फिर बुलाया ED ने अपने दफ्तर पूछताछ के लिए

ये तो आप सभी जानते है कि गुरुवार को नूरा फतेही को बुलाया गया था परिवर्तन निदेशालय के द्वारा और उन्होंने उनसे 9 घंटे तक पूछताछ करी। लेकिन उसी के अगले दिन शुक्रवार को जैकलीन फर्नॅंडेज़ को समन भेजा गया लेकिन वो हाज़िर नहीं हुई, और अब उन्हें फिरसे समन भेजा गया है। अब देखना ये है कि आज जैकलीन फर्नॅंडेज़ ईडी के दफ्तर में आती है या नहीं। इससे पहले भी जैकलीन को समन भेजा गया था और वो हाज़िर हुई थी फिर उनसे पूछताछ करी गयी थी। इस बार एनफोर्समेंट डिरेक्ट्रेट के जो लोग है वो ये जानना चाहते है कि ये जो पूरा घोटाला है 200 करोड़ का जिसकी वजह से सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद है।

सबसे बड़ी बात ये है कि जेल में बंद रहते हुए उसने बहुत से लोगो को फ़ोन किया और उसमे से एक जैकलीन फर्नॅंडेज़ का भी है। ऐसे में जैकलीन से पूछताछ करके ईडी बहुत सारा सच निकलवाना चाहती है। दूसरी तरफ नूरा फतेही से जो पूछताछ चली उसके बाद उनके एक स्पोक्स पर्सन ने मीडिया में एक रिलीज़ दी है जिसमे ये साफ़ तौर पर कहा गया है, कि ये जो पूरा मामला है इसमें नूरा फतेही खुद विक्टिम है। आप उनके बारे में आरोपियों की तरह खबर न चलाये, क्युकी ईडी की टीम उनसे मदद लेना चाहती है, समझना चाहती है कि किस तरह से सुकेश चंद्रशेखर कुछ नामचीन लोगो को फ़ोन कर रहा था और उन्हें अपने मतलब के लिए इस्तेमाल करना चाह रहा था।

बारहल इस मामले में अब जैकलीन फर्नॅंडेज़ से कुछ और सवाल पूछे जाने है, शुक्रवार को वो हजीर नहीं हुई। एक और मौका उन्हें शनिवार के दिन दिया जा रहा है और अब देखना ये है कि आज जैकलीन ईडी के दफ्तर पहुँचती है या नहीं। ये अपने-आप में एक बहुत बड़ा मामला है, एक ऐसा आरोपी जो जेल के अंदर बंद है, फ़ोन स्पूफ़िंग के ज़रिए कॉल करता है लोगो को और जेल के अंदर बैठके जुर्म करता है। चंद्रशेखर की बहुत सी संपत्ति सीज़ करी जा चुकी है और अभी बहुत सारी और परते है जिनका खुलना अभी बाकी है क्युकी धीरे धीरे जैसे-जैसे परते खुलेंगी, कुछ और बड़े नाम भी सामने आते रहेंगे।

पिछली बार जैकलीन फर्नॅंडेज़ को जब बुलाया गया था तो उन्होंने किसी ज़रूरी काम का हवाला देकर आने से मना कर दिया था, लेकिन यह तीसरी बार जब उन्हें समन भेजा गया है। जैकलीन फर्नॅंडेज़ को आज सुबह 11 बजे एनफोर्समेंट डिरेक्ट्रेट ने सुबह 11 बजे अपने दिल्ली के दफ्तर में हाज़िर होने के लिए कहा है, अब देखना ये है इस बार जैकलीन फर्नॅंडेज़ हाज़िर होती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *