हालही में जैकलीन फर्नॅंडेज़ दिखाई दी शिल्पा शेट्टी के शो में। शिल्पा शेट्टी के शो में आकर उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसपर अब लोग यकीन नहीं कर रहे है। जैकलीन का कहना था कि वो लॉकडाउन के दिनों में काफी अकेली थी, तनहा थी और इस तन्हाई से मुक्ति पाने के लिए उन्होंने एक थेरपी का सहारा लिया। ये कहना है जैकलीन फर्नॅंडेज़ का, अब आप अगर याद करे तो जैकलीन फर्नॅंडेज़ कब अकेली थी ये सोचकर आपके दिमाग में कई सारे पिक्स आपके ज़ेहन में आने लगेंगे। जैकलीन का ये कहना है कि अकेले रहना बोहत मुश्किल है अगर आप अकेले रहते है तो आपको इस थेरिपी कि ज़रूरत पड़ती है।
कुछ लोग कहते है कि इस थेरेपी से कुछ फायदा नहीं होता लेकिन कुछ लोग कहते है कि ये बोहत काम की है और इसके लिए मैंने एक थेरेपिस्ट से मदद भी ली थी। लेकिन अगर आप जैकलीन के उन लॉकडाउन वाले दिनों को याद करे तो कुछ तस्वीरें आपकी आँखों के सामने आएँगी जैसे सलमान खान के साथ फार्महाउस वाली। याद कीजिए ये तस्वीरें भी तो लॉकडाउन के दौरान ही तो क्लिक हुई थी।
इस लॉकडाउन के दौरान तो जैकलीन तनहा नहीं दिखाई दे रही है। ये तो बॉलीवुड के भाईजान के साथ दिखाई दे रही है। तो ये कौनसी तन्हाई थी और ये कौनसी थेरपी थी और ये कौनसा थेरेपिस्ट था जो उन्हें लॉकडाउन में अकेले रहने के दौरान ये साड़ी थेरेपिस्ट दे रहा था। इन तस्वीरो के अलावा और पिक्स भी है जो तोड़ी कोज़ी है। सुकेश के साथ बिताए उन पालो में तो कोई थेरपी की ज़रूरत नहीं पढ़ती।
इस तरह की तन्हाई में कौन-कौन से थैरपिस्ट जैकलीन को चाहिए थे, ये अंदाजा लगाना कोई मुश्किल काम नहीं है। ऐसे में जैकलीन जो कह रही है कि उन्हें तन्हाई के लिए एक थेरेपिस्ट की ज़रूरत पड़ती है। लोग अब इस बात पर यकीन नहीं कर रहे है, क्युकी लोगो का ये मन्ना है कि लॉकडाउन के दौरान इतनी तनहा तो नहीं दिखाई दी जैकलीन जितनी तन्हाई की बात वो शिल्पा शेट्टी के शो में आकर कर रही थी।
उस समय बोहत सारे पिक्स लोगो ने सोशल मीडिया पर देखे थे और लोगो ने अंदाजा लगा लिया था कि ये किस तरह की तन्हाई है जिससे मुक्ति पाने की इन्हे थेरेपिस्ट की ज़रूरत पड़ी होगी।