जैकलीन फर्नॅंडेज़ की फिल्मो में हमेशा कुछ अलग ही बात होती है, जैकलीन ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के जादू से हिंदी सिनेमा की जनता को काफी आकर्षित किया है। सलमान खान के साथ कई फिल्मे कर चुकी और उनकी अच्छी दोस्त जैकलीन फर्नॅंडेज़ आज कल काफी सुर्खियों में है। जैकलीन एक काफी मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री है और वह काफी अमीर भी है जिसके चलते उनपर एक अपराधी ने ठगने की कोशिश भी करी थी। आज हम आपको बताएँगे जैकलीन फर्नॅंडेज़ के पास कितनी संपत्ति है और वह कैसे अपना जीवन व्यतीत करती है। जैकलीन फर्नॅंडेज़ का जन्म 11 अगस्त 1985 को हुआ था और उनके पास बहरैनी और श्रीलंका की नागरिकता है।

जैकलीन फर्नॅंडेज़ पेशे से एक मॉडल, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी है। जैकलीन ने साल 2006 में मिस यूनिवर्स श्रीलंका पेजेंट का खिताब भी जीता था, जिसके बाद से ही उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रक्खा था। यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिडनी से मॉस कम्युनिकेशन करने के बाद जैकलीन ने अपना करियर श्रीलंका में एक टीवी पत्रकार के तौर पर शुरू किया था। जब जैकलीन एक मेडेलिंग प्रोजेक्ट के चलते इंडिया में थी, तो उन्होंने संजोय घोष की ड्रामा और फंतासी फिल्म अलादीन का ऑडिशन दिया था और वह चुनी भी गयी थी।
उसके बाद जैकलीन फर्नॅंडेज़ ने साल 2011 में मर्डर 2 फिल्म से दोबारा एंट्री करी जो उनकी पहली सफल कमर्शियल फिल्म थी। उसके बाद जैकलीन फेर्नान्देज़ को काफी लोग जान्ने लग गए और उन्होंने हाउसफुल 2 , रेस 2 , जुड़वाँ, किक, और हाउसफुल 3 जैसी सुपरहिट फिल्मो में काम किया। फिल्मो के साथ-साथ जैकलीन फर्नॅंडेज़ ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा शो को जज भी किया था जो साल 2016 से 2017 तक चला था।
जैकलीन फर्नॅंडेज़ फिलहाल मुंबई के बांद्रा सुबुरब में रहती थी, उसके बाद वह सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हाउस में भी रही थी कुछ समय के लिए। लेकिन फिलहाल जैकलीन फर्नॅंडेज़ एक बिल्डिंग में रह रही है जिसका नाम कर्मयोग है, इस ईमारत की कीमत करीब 7 करोड़ रूपए तक बताई जा रही है। इस अपार्टमेंट में एक बड़ा लिविंग एरिया है जिसकी सीलिंग काफी सुन्दर और अनोखी है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक जैकलीन इस बिल्डिंग में किराये पर रह रही है और वह हर महीने 7 लाख के आस-पास किराया दे रही है।
जैकलीन फर्नॅंडेज़ ने अपने देश श्रीलंका में एक आईलैंड भी ख़रीदा है जो साउथ कोस्ट में स्तिथ है। तो चलिए अब बात करते है जैकलीन फर्नॅंडेज़ के कार कलेक्शन के बारे में। जैकलीन फर्नॅंडेज़ को ज्यादा महंगी कार्स का शौक नहीं है पर उनपर हमर H2 कार है जिसकी कीमत 75 लाख रूपए है। जैकलीन फर्नॅंडेज़ के पास maybach S500 कार भी है और इस कार की कीमत 1 करोड़ 50 लाख रूपए है। इन सबके अलावा जैकलीन के पास वोग, BMW 525D के साथ साथ और ही कई कार्स है।
जैकलीन फर्नॅंडेज़ एक फिल्म करने के लिए 3 से 4 करोड़ तक फीस चार्ज कर्त है और इनकी फिल्मे काफी हिट साबित होती है। जैकलीन फर्नॅंडेज़ के पास काफी सारी आलिशान कार्स है और वह अपनी कार्स को काफी पसंद करती है। जैकलीन फर्नॅंडेज़ के पास इस समय फिल्मो की लाइन लगी हुई है और वह कई ब्रांड्स का विज्ञापन भी कर रही है। जैकलीन एक ब्रांड का विज्ञापन करने के 1 से 2 करोड़ तक चार्ज करती है। जैकलीन फर्नॅंडेज़ के पास कुल 10 मिलियन डॉलर्स की संपत्ति है जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से 75 करोड़ रूपए के आस-पास होती है।