March 28, 2023

क्या जैकलीन फर्नॅंडेज़ गोल्ड डिगर है ? सुकेश से लिए थे 10 करोड़ के गिफ्ट

जबसे 200 करोड़ की फिरौती के केस में जैकलीन फर्नॅंडेज़ का नाम सामने आया है, तबसे उनकी मुश्किलें बढ़ गयी है। दरअसल अब जैकलीन पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे है, जैसे कि ‘क्या जैकलीन फर्नॅंडेज़ एक गोल्ड डिगर है ?’ ये सवाल उठाये है एक्टर KRK ने। दरअसल KRK ने ट्वीट करके कहा है कि वो फिरौती के मामले में जल्द ही जैकलीन को लेकर चर्चा करेंगे, और इसी के साथ उन्होंने जैकलीन को गोल्ड डिगर बुलाया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है ‘अब वक़्त आ गया है अश्लील जैकलीन फर्नॅंडेज़ का रिव्यु करने का। उसे एक्टिंग जाने बिना इतनी साड़ी फिल्मे कैसे मिल रही है ? वो कितनी बड़ी गोल्ड डिगर है ? ‘

आपको बता दे कि गोल्ड डिगर का मतलब होता है सिर्फ पैसे और महंगे-महंगे तोहफों के लिए किसी के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में जुड़ना और जैकलीन को लेकर KRK ने ये बड़ा दावा किया है। तो क्या इसी वजह से सलमान खान ने भी जैकलीन से दूरी बना ली। आपको बता दे कि जैकलीन सलमान के साथ इस साल होने वाले दबंग्ग 2 के लिए रियायत जाने वाली थी। लेकिन जबसे उनकी 200 करोड़ की ठगी करने वाले ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ कोज़ी पिक्स सामने आई, उसके बाद ये खबर आई कि सालमन ने दबंग 2 से जैकलीन को बदलने का विचार किया है।

इतना ही नहीं जब जैकलीन दबंग 2 के लिए रवाना होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंची तो वह उन्हें रोक दिया गया। इतना ही नहीं, अब खबर है कि ईडी जैकलीन को कही भी फ्लाई करने की इजाज़त नहीं दे रही है जब तक ये केस चल रहा है। आपको बता दे कि सुकेश चंद्रशेखर के मामले में ईडी के दिल्ली ऑफिस ने जैकलीन को बुधवार को समन किया। इसके बाद वो बुधवार को दफ्तर पहुंची। ईडी ने सुकेश चंद्रशेखर से सम्बंधित मामले में पूछताछ के किये जैकलीन को ईडी के दिल्ली दफ्तर बुलाया।

जैकलीन से फिर ईडी के दफ्तर में पूछताछ करी जाएगी। जिसके लिए ईडी अधिकारीयों ने पूछताछ के लिए सवाल की एक लम्बी लिस्ट बनायीं है। उन सवालो में 200 करोड़ की वसूली से लेकर सुकेष चंद्रशेखर के साथ रिलेशन में आने तक के सवाल शामिल है। आपको बता दे कि जैकलीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चूका है ताकि वो देश छोड़कर नहीं जाये।

बीते शनिवार को ईडी ने पैसो की फिरौती के मामले में तकरीबन 7000 पन्नो की चार्टशीट कोर्ट में जारी करी थी जिसमे जैकलीन समित कई दूसरे नाम भी शामिल है। चार्टशीट में सामने आया है कि सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ के महंगे-महंगे तोहफे दिए थे। अब देखना ये है कि इस मामले में जैकलीन फर्नॅंडेज़ फस्ती है या रिहा हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *