कई बार जैकलीन फर्नॅंडेज़ का नाम सलमान खान के साथ जोड़ा गया है और सुनने में आता है कि इन्हे बॉलीवुड इंडस्ट्री में लाने वाले सलमान खान ही थे। जैकलीन फर्नॅंडेज़ बॉलीवुड की एक बेहद खूबसूरत और आकर्षित हेरोइन है और इन्होने किक, रॉय,अ जेंटलमेन, ब्रदर्स जैसी बड़ी फिल्मो में भी काम किया है। सलमान खान के सबसे करीबी दोस्तों में से एक हेरोइन जैकलीन फर्नॅंडेज़ पर अचानक से ईडी का शिकंजा कस गया है। 200 करोड़ रूपए की ब्लैकमेलिंग से जुड़े केस के मामले में एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है।

मामला इतना संगीन बताया जा रहा है कि उन्हें दिल्ली बुलाया गया है जहा जाकर वह अपना स्टेटमेंट दर्ज करा रही है। आप यह जानकार हैरान हो जायेंगे कि सोमवार को ईडी ने अपने ऑफिस में जैकलीन को पुरे 5 घंटे बिठा कर रखा और उनसे पूछताछ करी। अब यह 200 करोड़ की ब्लैकमेलिंग का मामला क्या है यह भी आपको हम बता देते है। दरअसल तिहार जेल में बंद सुखेश चंद्र नाम के एक डॉन ने दो बड़े कारोबारियों को बैल दिलाने के नाम पर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ की वसूली करी थी।
इस मामले में बड़े पैमाने पर मनी लॉन्डरिंग हुई थी। इसी मामले की जाँच करते करते ईडी की पूछताछ अब जैकलीन फर्नॅंडेज़ तक जा पहुंची है। अब यह बताया जा रहा है कि जैकलीन फर्नॅंडेज़ भी तिहाड़ जेल में बंद इस फ्रॉड की मनी लॉन्डरिंग का शिकार रही है और उनके साथ भी पैसो की धोका धडी हो चुकी है। 200 करोड़ की जांच करने वाली प्रवर्तन निर्देशालय को अब जैकलीन ने भी अपने साथ हुए फ्रॉड की कहानी सुनाई है। आप को बतादे की बॉलीवुड में बनने वाली कई बड़ी बड़ी फिल्मो का इस्तेमाल मनी लॉन्डरिंग के लिए खूब होता है। खेर इस केस से पहले जैक्लीने फर्नॅंडेज़ पिछले कुछ समय से सिर्फ और सिर्फ सलमान खान की वजह से ही चर्चा में रही है।
अगर आपको याद हो तो किक के बाद जैकलीन अचानक से लोगो की नज़र में दोबारा तब आयी जब उन्होंने लोकडाउन के दौरान सलमान खान के साथ फार्म हाउस पर देखा गया। पहले लोकडाउन में जैकलीन और सलमान खान और सलमान के परिवार के काफी लोग मुंबई से दूर इस फार्म हाउस पर एक साथ ही रहे। लोकडाउन के बाद काफी समय से जैकलीन की कोई बड़ी फिल्म की घोषणा भी नहीं हुई है।