वैसे तो पहले भी कई बार हो चूका है, लेकिन एक बार फिरसे हो रहा है एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस मीडिया के सामने आ गई है और खुल के बता रही है कि उनके साथ कास्टिंग काउच हुआ था। एक नहीं दो बार हुआ था और साथ ही वो ये भी कहती है कि इंडस्ट्री में जो बहार से लोग आते है उनको इसका सामना करना ही पड़ता है। जबकि जो इंडस्ट्री के बच्चे है उन्हें कोई छूता तक नहीं है। उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है कि उनके साथ दो बार ऐसा हुआ कि जब प्रोडूसर ने उनको कहा कि अगर वो उनके साथ कोम्प्रोमाईज़ नहीं करेंगी तो उनको फिल्म से निकाल दिया जायेगा। ईशा का यह भी कहना है कि फिल्म के जो डायरेक्टर थे वो मेरे समर्थन में खड़े रहे लेकिन प्रोडूसर बार बार निकलने की धमकी दे रहा था और उसका इरादा जो था वो सबके सामने था, क्युकी मैंने उसके साथ समझौता नहीं किया था।

इमरान हाश्मी के साथ जन्नत 2 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ईशा गुप्ता, रुस्तम और बादशाहो जैसी फिल्मो में भी दिख चुकी है और सीधे तौर पर कह रही है कि ये बोहोत खुल कर होता है। मीडिया के सामने अगर कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस आकर खुल कर इस बात को कहे कि हां उसके साथ भी ऐसा एक नहीं बल्कि दो बार ऐसा हुआ है और उसने मना किया है। और अगर किसी बॉलीवुड अभिनेत्री का बोहोत लम्बा चौड़ा करियर न रहा हो, उसमे सिर्फ गिनती की फिल्मे रही हो तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इशारा किस तरफ है।
खैर अब देखना ये है कि ईशा गुप्ता अब जब निकल कर सामने आई है, तो क्या कुछ और लोग भी निकलकर उनके समर्थन में खड़े होंगे क्युकी इस तरह की खबरे अक्सर आया करती है, इस तरह की बातें अक्सर कही जाती है। इस तरह की खबरों में हमेशा ये ही होता है कि ‘मेरे साथ ऐसा हुआ था’ लोग बाद में निकल कर सामने आते है, लोग बाद में सच कहते है। लेकिन इस सब के बीच ये भी जानना बोहोत ज़रूरी है जो बोहोत ज़ोर देकर कहा है ईशा गुप्ता ने कि जो इंडस्ट्री के बच्चे होते है उन्हें कोई छूता तक नहीं है।
ये सब कुछ उन लोगो के साथ होता है जो कि इंडस्ट्री में नए होते है। उन्होंने ये भी बताया है कि स्ट्रगल के दिनों में वो मेकअप आर्टिस्ट के साथ अपना रूम शेयर करती थी। यानी फिल्म की शूटिंग के वक़्त वो अपने कमरे में अकेले नहीं रहती थी, क्युकी उन्हें डर होता था कि अगर वो फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसे कमरे में रुकेंगी जहा वो अकेली है तो वह प्रोडूसर उनका गलत फायदा उठा सकता है। ये उन्होंने खुद कहा है, उन्होंने कहा है कि ‘मैं हमेशा ये कह दिया करती थी कि मुझे डर लगता है और लोग सोचते थे कि मुझे किसी भूत प्रेत से डर लगता है लेकिन ऐसा नहीं था।
मुझे जो डर लग रहा था वो एक इंसान से था जो इंसान मेरी फिल्म का प्रोडूसर था और मेरा गलत फायदा उठाना चाहता था।’ ये साड़ी बातें ईशा गुप्ता ने एक मीडिया इंटरव्यू में कही है और खुल कर बताया है कि उनको किस तरह से परेशान किया जा रहा था। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि जो फिल्म का डायरेक्टर था वो उनको सपोर्ट कर रहा था।
जब प्रोडूसर ने डायरेक्टर के सामने उन्हें धमकी दी ‘मैं तुम्हे फिल्म से निकल दूंगा’ तो डायरेक्टर ने कहा कि आप ऐसा नहीं कर सकते ये हमरे फिल्म की हेरोइन है, हम इसके साथ काम कर चुके है, पांच दिन की शूटिंग पूरी हो चुकी है तो तमाम बातें अब ईशा गुप्ता बहार आकर कह रही है।