March 24, 2023

भारत और पाकिस्तान के बीच आज बड़ा मुकाबला कौन जीतेगा ?, मैच की सारी जानकारी मिलेगी

दोस्तों आज भारत के लिए एक बड़ा क्रिकेट मैच है जो कि पडोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ खेला जायेगा। आज इंडिया vs पाकिस्तान का 16th मैच है जो ग्रुप 2 की श्रेणी में आते है। ICC mens T20 वर्ल्ड कप 2021 का ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है। भारत पाकिस्तान के खिलाफ ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा। यह क्रिकेट मैच आज 24 अक्टूबर को शाम 6 बजे शुरू होगा जिससे पहले शाम साढ़े 5 बजे मैच का टॉस होगा और टॉस जितने वाली टीम यह चुनेगी कि वो पहले बल्लेबाज़ी करना चाहती है या गेंदबाज़ी। अगर भारतीय क्रिकेट टीम की बात करे तो KL राहुल जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए अपनी कमर दर्द में नज़र आए थे।

खबरों के मुताबिक कमर दर्द ज्यादा गंभीर तो नहीं था लेकिन हो सकता है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में नज़र ना आए। भारत को पता है कि पाकिस्तान के फखर ज़मान वार्म-उप मैचेस में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी करते नज़र आए है, इसी के चलते भारत की टीम हो सकता है आश्विन को गेंदबाज़ी का मौका दे उनके खिलाफ। विराट कोहली ने आज तक एक भी मैच जो पाकिस्तान के खिलाफ खेला हो नहीं छोड़ा है। विराट ने 78, 36, 55 रन्स ऐसे करीब बनाये है।

t20 के दौर में पाकिस्तान के खिलाड़ी MD रिज़वान का स्ट्राइक रेट 133.4 का रहा है और बाबर आज़म का 134.7 का। t20 वर्ल्ड कप का इतिहास ये बताता है कि भारत पाकिस्तान से कभी भी नहीं हारा है। भारत ने 5 बार पाकिस्तान के खिलाफ t20 वर्ल्ड कप खेला है और पांचो बार भारत ने पाकिस्तान को बुरी तारा हराया है।

कुल मिला के 12 मुकाबले खेल चुके है वर्ल्ड कप्स में अगर हम 50 ओवर्स का वर्ल्ड कप भी गिने तो, इनमे 12 के 12 मुकाबले जीता है भारत। तो क्या ये छट्टी बार भारत जीत सकता है या फिर तेरवी बार जीतेगा ? या फिर हो सकता है पाकिस्तान का पलटवार। UAE में होने वाला ये मज़ेदार मुकाबला पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का घर है और हमसे बोहत ज्यादा मुकाबले पाकिस्तान की टीम ने इस मैदान पर खेले है। अगर हम कहे हम जानते है, हमारा उप्पर हैंड है तो, इस पाकिस्तान टीम को भी अच्छे से पता है कि इस दुबई के मैदान पर क्या हो सकता है।

वैसे तो इतिहास के मुताबिक भारत अभी तक काफी मैच पाकिस्तान के खिलाफ जीता है लेकिन इस बार मैदान को लेकर काफी चीज़े पाकिस्तान के पक्ष में जाती है। तो चलिए आपको बताते है आज कौन से 11 खिलाड़ी होंगे जो पाकिस्तान की टीम में खेल सकते है। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान, मोहम्मद हफ़ीज़, शोएब मालिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, शाहीन शाह अफरीद, हरिस रउफ।

अब बात करते है भारत के 11 खिलाड़ी जो आज पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे – KL राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत , हार्दिक पांडया, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती या फिर राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार या फिर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह। भारत की टीम ने ये स्पष्ट कर दिया था कि हम हार्दिक पांडया के साथ खेलेंगे चाहे वो गेंदबाज़ी न करे लेकिन फिर भी वो हमारे साथ खेलेंगे।

वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर को लेकर आशंका इसीलिए है क्युकी वरुण चक्रवर्ती की फिटनेस को लेकर समस्या हो सकती है। वरुण एक ऐसे रहश्यमयी गेंदबाज़ है जिन्हे आईपीएल में तो काफी खिलाड़ियों ने खेला है लेकिन पाकिस्तान के लिए अभी वो काफी अच्छी पसंद होंगे और हो सकता है काफी विकेट्स भी चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *