June 1, 2023

3 KHAN की संपत्ति के आगे फीके हैं सनी देओल, 65 साल के एक्टर का अब BOX OFFICE पर भी खत्म हो रहा चार्म

सनी देओल (Sunny Deol) आज यानी 19 अक्टूबर को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 1957 को साहनेवाल, पंजाब में हुआ था। सनी ने 1983 में आई फिल्म बेताब से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई। अपने 39 साल के करियर में यूं तो सनी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया लेकिन पिछले कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर उनका चार्म खत्म होता नजर आ रहा है। उनकी पिछली 4-5 फिल्में सफल नहीं हो पाई। वहीं, बात सनी देओल की प्रॉपर्टी की करें उनके पास 113 करोड़ की संपत्ति है। उनकी प्रॉपर्टी की तुलना यदि बॉलीवुड के तीनों खान्स यानी सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान से की जाए तो बहुत ही कम है। बता दें कि तीनों खानों की कुल संपत्ति 10,293 करोड़ रुपए है। नीचे पढ़ें सनी देओल के करियर, प्रॉपर्टी, कार कलेक्शन और फैमिली के बारे में…

65 साल के सनी देओल यूं तो फिल्मों में एक्टिव है और साल में उनकी एकाध फिल्म आ ही जाती है। हालांकि, अब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पा रही है। हाल ही में आई उनकी फिल्म चुप भी सिनेमाघरों तक दर्शकों को लाने में सफल नहीं रही।

आपको बता दें कि सनी देओल ने पिछले 10 सालों में एक भी हिट फिल्म नहीं दी। इन सालों में रिलीज उनकी 12 फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। उनकी अपकमिंग फिल्में गदर 2, सूर्या औप बाप है। ये तीनों ही 2023 में रिलीज होगी।

रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल करीब 133 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। वे एक फिल्म में काम करने के लिए करीब 5-6 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं, साथ ही फिल्म के प्रॉफिट में भी हिस्सा लेते है। वहीं, ब्रांड एंड्रोसमेंट के लिए वे 2 करोड़ रुपए फीस देते है।

सनी देओल का मुंबई के विले पार्ले में एक शानदार बंगला है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बंगले की कीमत करीब 6 करोड़ रुपए है। वे यहां दोनों बेटे करन और राजवीर, पत्नी पूजा और मां प्रकाश कौर के साथ रहते है।

कहा जाता है कि सनी देओल को कारों को काफी शौक है। उनके गैराज में कई लग्जरी कारें भी खड़ी हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। उनके पास लेंड रेंज रोवर, रेंज रोवर, ऑडी ए 8, मर्सडीज बेंच सिल्वर, पोर्शे काइएन जैसी गाड़ियां हैं।

बात सनी देओल के करियर की करें तो उन्होंने अमृति सिंह के साथ फिल्म बेताब से डेब्यू किया। इसके अलावा वे सोनी महिवाल, अर्जुन, डकैत, राम अवतार, त्रिदेव, चालबाज, घायल घातक, निगाहें, नरसिम्हा, विश्वात्मा, लुटेरे, दामिनी, जीत. जिद्दी, बॉर्डर, अर्जुन पंडित, फर्ज, गदर एक प्रेमकथा जैसी फिल्मों में काम किया।

आपको बता दें कि सनी देओल संपत्ति के मामले में तीनों खान से बहुत पीछे है। सलमान खान के पास 2900 करोड़ की प्रॉपर्टी है। शाहरुख खान के पास 5593 करोड़ और आमिर खान के पास 1800 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *