March 30, 2023

तीन बच्चों की माँ सिंगर कनिका कपूर अब करने जा रही है अपनी दूसरी शादी के किसके साथ करने जा रही है शादी।

43 साल की उम्र में सिंगर कनिका कपूर ने लिया दूसरी शादी का फैसला जल्द ही एक NRI बिजनेसमैन के साथ शादी रचाने जा रही है। बॉलीवुड से एक बार फिर आयी है शेनाइ की आवाज़ वैसे तो बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां है जिन्होंने अपनी पहेली शादी के बाद खुद को दूसरा मौका दिया और दोबारा शादी के बंधन में बंधी है अभी इस लिस्ट में फेमस बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का नाम भी शामिल होने जा रहा है चित्तियाँ कलाइयां रे और बेबी डॉल मैं सोने दी की सिंगर कनिका कपूर ने दोबारा शादी करने का मौका बना लिया है मीडिया पर फैली ख़बरों के मुताबिक तलाकशुदा सिंगर कनिका कपूर को उनका नया हमसफ़र मिल गया है और वो इस साल मई के महीने में शादी के बंधन में बांध जाएगी।

जानकारी के मुताबिक सिंगर कनिका कपूर इन दिनों NRI बिजनेसमैन गौतम को डेट कर रही है दोनों ने करीब एक साल पहले डेटिंग करना शुरू किया था जिसके बाद इनकी बॉन्डिंग इतनी अच्छी हुई की इन्होने शादी करने का फैसला ले लिया था बताया जा रहा है की कनिका पिछले 6 महीने से अपनी शादी की तैयारों में वियस्त है। ख़बरों के अनुसार इनकी शादी के तमाम फंक्शन लंदन में होंगे हलाकि इनकी शादी की वायरल ख़बरों पर कनिका ने अभी तक चुप्पी नहीं तोड़ी है जब कनिका से बात को लेकर बात की गई तो ना तो कनिका ने इस बात को झुटलाया और ना ही इस खबर के बारे में कुछ बताया शादी के बारे में पूछे जाने पर कनिका ने कुछ भी बताने से साफ़ मना कर दिया और जवाब दिया की माफ़ कीजियेगा नो कमैंट्स।

अपनी शादी की इस बात पर कनिका ने ना तो हाँ कहा और ना ही ना तो उनकी ये चुप्पी कई बातों की तरफ इशारा कर रही है वैसे भी जहाँ आग होती है धुंआ भी वही उठता है दूसरी शादी करने जा रही कनिका कपूर तीन बच्चों की माँ है इन्होने तीनो बच्चो के नाम आयना, समायरा, और युवराज है उनकी पहेली शादी का एक्सपीरियंस काफी ख़राब रहा था उस शादी में वो अपने पति के धोके की शिकार हुई थी कनिका की शादी 18 साल की उम्र में ही हो गयी थी और ये शादी महज़ 12 साल ही टिक पायी थी। उसके बाद ही इनका तलाक हो गया था क्यकि इनके पहले पति राज उन्हें धोका दे रहे था शादी शुदा होते ही राज का अफेयर किसी दूसरी लड़की के साथ चल रहा था। राज पेशे से NRI बिजनेसमैन थे जोकि लंदन में रहा करते थे और उन्हें पहेली नज़र में ही कनिका से प्यार हो गया था लेकिन इनकी शादी ज्यादा टिक नहीं पायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *