आखिरकार टाइगर 3 में अपनी कास्टिंग को लेकर बहुत ज्यादा सस्पेंस बनाने के बाद खुल गया है इमरान हाश्मी का राज़। टाइगर 3 के सेट से सामने आयी है इमरान हाश्मी की पहली तस्वीर। जी है दोस्तों राधे नाम के ट्विटर हैंडल से एक फैन ने इमरान हाश्मी और कटरीना कैफ के साथ सेल्फी खींचते हुए कुछ तस्वीरें शेयर करी और कैप्शन में लिखा ‘इमरान हाश्मी एंड कटरीना कैफ के साथ फैंस विएना, ऑस्ट्रिया।’ इमरान आज शूट के लिए ऑस्ट्रा पहुंच गए है। और गौर से देखा जाए तो कटरीना और इमरान के पीछे का बैकग्राउंड यह बताने के लिए काफी है कि इमरान ने भी सलमान खान और कटरीना कैफ को टाइगर 3 के लिए ऑस्ट्रिया में ज्वाइन कर लिया है।

हलाकि इस तस्वीर में इमरान हाश्मी रेड जैकेट, ब्लैक शर्ट और आँखों पर काला चस्मा लगाए दिख रहे है और उनका यह बड़ी दाढ़ी वाला लुक बेहद अमेजिंग दिख रहा है। इसी के साथ इमरान ने अपने कान में बाली भी पहनी हुई है। ज़ाहिर है इमरान का यह कान में बाली पेहेन्ने वाला लुक सलमान के उस लुक की याद दिलाता है जब भाईजान अपने कानो में बालिया पहना करते थे। वैसे देखा जाए तो इमरान ने बहुत अच्छे तरीके से अपने आप को फैंस की नज़रो से बचा कर और छिपा कर रखा था।
टर्की से लेकर रूस, फिर कपडोसीओ और फिर ऑस्ट्रिया। इमरान हाश्मी ने अपने आप को टाइगर 3 के सेट्स पर स्पॉट ही नहीं होने दिया, लेकिन अपने इंटरनेशनल फैन से भला इमरान हाश्मी बच नहीं पाए और आखिरकार उनका राज़ खुल गया और वैसे भी मीडिया की नज़रो से कुछ नहीं बचता। लिहाज़ा इमरान का भांडा फुट ही गया और अब यह ऑफिसियल हो गया है कि टाइगर 3 में इमरान विलेन बनकर हम सबका मनोरंजन करने वाले है।
वैसे बात करे इमरान के किरदार की तो बताया जा रहा है कि टाइगर 3 में वो पाकिस्तान के टाइगर के रोल में दिखेंगे, यानि एक ISI एजेंट के किरदार में। इस फिल्म के लिए इमरान हाश्मी ने अपना गज़ब का शरीर में बदलाव किया है जो शायद इमरान ने अपने करियर में पहली बार किया है। बल्कि और बीस्ट बॉडी के साथ इस बार सलमान खान को भी टक्कर देने वाले है इमरान हाश्मी, क्युकी अब तक भाईजान की बॉडी के चर्चे होते आए है लेकिन टाइगर 3 के लिए इमरान हाश्मी ने जिस तरीके से अपने शरीर में बदलाव किया है, वो देखकर हर कोई कह रहा है कि शायद इस बार सलमान पर भारी पड़ेंगे इमरान हाश्मी।
वैसे देखा जाए तो यह एक तरीके से प्लस पॉइंट है, क्युकी जिस फिल्म में नेगेटिव किरदार स्ट्रांग होता है वह फिल्म देखने का मज़ा दुगना हो जाता है। लिहाज़ा टाइगर 3 में इमरान और सलमान का आमना-सामना पहली बार देखने में बहुत ही ज्यादा मज़ा आने वाला है।