March 28, 2023

इमरान हाश्मी ने सलमान और कटरीना के साथ टाइगर 3 करने से कर दिया मना, फैंस को कर दिया निराश

इमरान हाश्मी ने कर दिया एक बड़ा धमाका। टाइगर 3 में काम करने को लेकर इमरान हाश्मी ने कही कुछ ऐसी बात जिसे सुनकर उनके फैंस का दिल टूट गया। जी हां दोस्तों अभी तक तो बस यही खबर थी कि रोमांटिक इमरान हाश्मी एक विलन बनकर सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 में नज़र आएंगे। लेकिन दोस्तों अब इमरान खान ने यह साफ़ करदिया है कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं है। जी है दोस्तों पिंकविला से बात करते हुए इमरान हाश्मी ने बताया, “तुम्हे किसने बताया कि मेंसे क्या पहले शॉट करलिया है ?, लोग कह रहे है यह बात लेकिन मैं इस फिल्म के लिए काम नहीं कर रहा हूँ।

दरअसल में तो इस फिल्म का हिस्सा भी नहीं हूँ और पता नहीं लोग यह बात क्यों कह रहे है। यह इस फिल्म का हिस्सा बनने की बात कभी नहीं कही और न ही में कर रहा हूँ।” ज़ाहिर है इमरान हाश्मी का यह बयान बेहद चौका देने वाला है, क्युकी अब तक बहुत सी बातें ऐसी सामने आयी है जिसमे बताया गया था कि इमरान ने सलमान और कटरीना के साथ मुंबई में टाइगर 3 की शूटिंग करी थी। वही इमरान फिल्म में अलग अलग लुक्स में दिखेंगे, तो वही इमरान हाश्मी ने जो गज़ब की बॉडी बनायीं है वो सब टाइगर 3 के लिए ही था।

लेकिन इमरान की इन बातों ने तो वाकई में उनके फैंस को निराश ही कर दिया है। हलाकि यह भी हो सकता है कि इमरान हाश्मी अब झूट कह रहे हो क्युकी हो सकता है अपने किरदार को लेकर इमरान एक रहस्य रखना चाहते हो ताकि टाइगर 3 बनने तक लोगो को यह मालूम ही न पड़े कि फिल्म में विलन है कौन।

लेकिन जैसे ही स्क्रीन पर इमरान दिखे, तो यह देख कर उनके फैनस नाचने और झूमने लगे। यह भी हो सकता है कि फिल्म के निर्माता भी चाहते हो कि इमरान हाश्मी के किरदार को वो लोगो के सामने टाइगर 3 में एक सरप्राइज के तौर पर पेश करे। क्युकी गौर करने वाली बात तो यह है कि फिल्म के सेट से सलमान खान और कटरीना कैफ की तस्वीरें तो वायरल हो रही है लेकिन इमरान की अभी तक कोई भी तस्वीर सामने नहीं आयी है।

ऐसे में टाइगर 3 की शूटिंग इमरान हाश्मी कितनी ख़ामोशी और गुपचुप तरीके से कर रहे है, शायद इसकी भनक मीडिया को भी नहीं। चलिए अब सिर्फ उम्मीद करते है कि इमरान हाश्मी ने अपने बयान में जो भी कहा है वो सब झूट हो, क्युकी अब टाइगर 3 में लोग इमरान हाश्मी को देखने के लिए इंतज़ार में बैठे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *