May 28, 2023

आलिया भट्ट और सीरियल किसर के बीच है ख़ास रिश्ता, इमरान हाश्मी और गंगूबाई का राज़ जानके शॉक हो जायेंगे

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म गंगूबाई की कामयाबी को लेकर लगातार लाइम लाइट में बनी हुई है। आलिया अपनी फिल्मो की वजह से चर्चा में रहती ही है मगर अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती है। एक्ट्रेस की लव लाइफ से लेकर उनके को-स्टार साथ बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर डिस्कशन का मुद्दा बना रहता है। लेकिन बहुत ही कम लोग आलिया की ज़िन्दगी का एक बहुत बड़ा सच जानते है जो बॉलीवुड के सीरियल क़िस्सार इमरान हाश्मी से जुड़ा हुआ है। जी हां, क्या आपको पता है कि इमरान हाश्मी और आलिया भट्ट के बीच एक खास रिश्ता है।

दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस इमरान हाश्मी और आलिया भट्ट के बीच भाई-बहन का रिश्ता है। इमरान और आलिया दोनों स्टार्स कज़न्स है। इमरान हाश्मी के पिता यानी अनवर हाश्मी, एक्ट्रेस पूर्णिमा दास वर्मा के बेटे है। पूर्णिमा दास की बहन शिरीन मोहम्मद फिल्म डायरेक्टर महेश और मुकेश भट्ट की माँ है। आसान भाषा में कहे तो, इमरान हाश्मी की दादी और आलिया भट्ट की दादी सगी बहने थी। इस हिसाब से आलिया भट्ट और इमरान हाश्मी दोनों भाई-बहन है।

आलिया और इमरान के इस रिश्ते के बारें में जान्ने के बाद सभी लोग काफी हैरान हो गए है। बहुत से लोगो को इस बारें में पता होगा लेकिन जो इस बाद सेपुरी तरह अनजान है, उनके लिए ये खबर एक शॉक की तरह काम कर रही है। बता दे कि इमरान हाश्मी ने अपने बॉलीवुड में करियर की शुरुवात विक्रम भट्ट की फिल्म ‘फुटपाथ’ के साथ साल 2003 में करी थी। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग और किरदार को दर्शको ने खूब पसंद किया।

फिल्म फुटपाथ के बाद इमरान हाश्मी ने मर्डर, गैंगस्टर, मर्डर 2, आवारापन, दा डर्टी पिक्चर, जन्नत और वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई जैसी कई फिल्मो में काम किया। आज एक्टर को बॉलीवुड में 18 साल से ज्यादा हो गए है। पहले इमरान को सीरियल किसर का टैग मिला था और उन्हें इस नाम से जाना जाता था, मगर अब एक्टर ने अपने किसिंग किंग की पहचान को पीछे छोड़, एक्शन और सस्पेंस की फिल्मो के जॉनर में काम करना शुरू कर दिया है।

वही आलिया भट्ट के वर्कफ्रेंड की बात करे तो एक्ट्रेस की हालही में गंगूबाई कठियाबाढ़ि फिल्म रिलीज़ हुई है। गंगूबाई कठियाबाढ़ि के बाद एक्ट्रेस की लिस्ट में सबसे बड़ा नाम है ट्रिप्पल आर का जो इस 25 मार्च को रिलीज़ होने वाली है। इसके बाद आलिया की फिल्म बह्रमास्त्र भी साल 2022 के अंत तक सिनेमा घरो में रिलीज़ करी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *