बॉलीवुड के बहिष्कार से लेकर नेपोटिज्म को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम पोस्ट किए जा रहे हैं। आलिया भट्ट भी इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर हैं, उन्हें स्टारकिड होने के कारण काफी ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि आलिया भट्ट ने अपने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है। एक्ट्रेस का कहना है कि वो हेटर्स को अपनी फिल्म के जरिए जवाब दे सकती हैं।हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि मैंने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्म दी तो किसे हंसने का मौका किसे मिला? जब तक मैं कम से कम अपनी अगली फ्लॉप न दे दूं, फिलहाल तो मैं हंस रही हूं। आगे आलिया ने कहा, ‘मैं हर बार बातों से इसका जवाब नहीं दे सकती और अगर आपको मैं नहीं पसंद, तो मुझे मत देखो, मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती।

करीना कपूर के बाद भड़कीं आलिया भट्ट।
आलिया भट्ट ने कहा कि उन्हें ट्रोलर्स के कमेंट्स का बुरा लगता है, लेकिन उनके काम के लिए जो लोगों का प्यार और सम्मान मिलता है, ये उसके आगे कुछ नहीं है। बता दें कि आलिया इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं।इसी के साथ हाल ही में ओटीटी पर उनकी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ रिलीज हुई है। इसके अलावा आलिया जल्द अपने पति रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखेंगी, जो अगले महीने रिलीज हो रही है।
नहीं पसंद तो मत देखिये मुझे।
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के रिलीज से पहले ही फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठ चुकी थी। इसी बीच करीना कपूर ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा था,’अगर हमारी फिल्म नहीं पसंद तो मत देखो। कोई जबरदस्ती नहीं कर रहा है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस साल की फिल्म की फ्लॉप फिल्मों में से एक बताई जा रही है। अब आलिया का ऐसे बयान के बाद लोगों का कहना है कि कहीं उनकी ये बात फिल्म पर भारी न पड़ जाए।