June 1, 2023

मुलायम सिंह नहीं रहे तो खुद भी नहीं रहूंगा कहकर पांडु नदी में गिरा युवक, घंटों बाद भी नहीं चला पता

कानपुर के मर्दनपुर गांव में शराब के नशे में एक मजदूर पुलिया की टूटी रेलिंग की वजह से पांडु नदी में गिर गया। ग्रामीणों ने बताया कि वह नशे में धुत था और मुलायम सिंह नहीं रहे तो खुद भी नहीं रहने की बात कह रहा था।

कानपुर, जागरण संवाददाता।

मर्दनपुर गांव में शराब के नशे में एक मजदूर पुलिया की टूटी रेलिंग की वजह से पांडु नदी में गिर गया। ग्रामीणों ने बताया कि वह नशे में धुत था और बड़बड़ा रहा था कि मुलायम सिंह नहीं रहे तो खुद भी नहीं रहूंगा।

लड़खड़ाते हुए नदी में गिरा

रास्ते में वह दो जगह गिरा फिर रेलिंग पर लड़खड़ाते हुए पांडु नदी में गिर गया। अभी उसकी तलाश जारी है। 55 वर्षीय मजदूर रामकुमार यादव मूलरूप से रायबरेली में गुरुबक्शगंज के ठकुराइन खेड़ा का रहने वाला था। वह मर्दनपुर गांव में पत्नी रामरति, बेटी ममता, ललिता, सरिता और आरुषि के साथ रहता था।

कुछ लोगों ने आत्महत्या का दावा किया है

वहीं, कुछ लोगों ने उसकी आत्महत्या का भी दावा किया है। चौकी प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों ने मजदूर के टूटी रेलिंग से नदी में गिरने की जानकारी दी है, लेकिन इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक सूचना चल रही कि मजदूर ने आत्महत्या कर ली है। उसकी तलाश में गोताखोर और पुलिसकर्मी लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *