March 23, 2023

बाप रे, शाहरुख़ जैसा स्वैग, किंग जैसा लुकस, असली शाहरुख़ को टक्कर देने आ रहा है नया शाहरुख़ कादरी

शाहरुख़ जैसी आँखें, SRK जैसी नाक, किंग खान के पठान वाले बाल। चेहरे पर बिलकुल बादशाह जैसे स्वैग में दीखता ये शख्स पहले बिलकुल आपको भी शहरुह खान की तरह ही लगा होगा। दूसरी बार देखने में भी आपको ये शख्स शाहरुख़ की तरह ही लगेगा। जितना भी फोटो को ज़ूम करलो, करीब जाकर देखलो, तब भी हुबाहु शाहरुख़ जैसा ही लगने वाला है। लेकिन तीन-चार बारी गौर करने के बाद आपको भी समझ आ जायेगा कि कुछ न कुछ तो इसमें भी झोल ज़रूर है। ये शख्स शाहरुख़ खान नहीं हो सकता। मगर फिर भी उलझन चलती रहेगी।

वो इसीलिए क्युकी शाहरुख़ खान जैसा दिखता ये हूबहू शख्स उनका डबल गैंगर यानी हमशकल है। दरअसल हालही में शाहरुख़ खान के हमशकल इब्राहिम की भी कुछ तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही है। इब्राहिम इनमे बिलकुल शाहरुख़ खान की तरह ही नज़र आते है। इब्राहिम कादरी का स्टाइल और उनके बोलने का तरीका भी किंग खान से मिलता जुलता नज़र आता है। सोशल मीडिया पर इब्राहिम कदीर की तस्वीर देखने के बाद फंस हक्के बक्के हो गए।

आखिर इब्राहिम कादरी है कौन जो शाहरुख़ को उन्ही के लुक में अच्छी-खासी टक्कर देता दिखाई दे रहा है। अब आप इस हमशकल का नाम तो जान गए है। इस हमशकल का पूरा नाम इब्राहिम कादरी है। इब्राहिम कादरी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। उन्होंने शाहरुख़ खान के हमशकल बन खूब पहचान कमाई है। उनकी पहचान शाहरुख़ के लुक से ही बनी है। वैसे अगर एक बार इब्राहिम के इंस्टाग्राम हैंडल पर नज़र डाले तो उनके कई सारे पोस्ट, प्रोफाइल और लुक्स को देख आप असली शाहरुख़ को देख दुविधा में पड़ जायेंगे।

इब्राहिम जामनगर गुजरात के निवासी है। वो बादशाह खान के अभिनय अंदाज़ के साथ उनके पहनावे, उनकी अदाओ और हेयर स्टाइल की नक़ल करके सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते है। जामनगर में रहने वाले इब्राहिम कदीर सोशल मीडिया पर धूम मचाने से पहले बतौर पेंटर काम किया करते थे। वो पेंटिंग बना कर बेचा करते थे और उसे बेचकर वो जो भी रूपए कमाते, उससे वो शाहरुख़ की तरह दिखने के लिए उन्ही की तरह कपड़े और चश्मे खरीद ते थे।

जिसे पहनकर वो इंस्टाग्राम पर वीडियो और तस्वीरें शेयर करते थे। जब सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो ट्रेंड होने लगी तो उन्होंने पेंटिंग का काम छोड़ दिया। इब्राहिम कादरी शाहरुख़ खान के बहुत बड़े फैन है और वो उनसे असली ज़िन्दगी में भी मिलने की इच्छा रखते है। अब तक उन्हें वो मौका नहीं मिल पाया है।

लेकिन शाहरुख़ खान की तरह एक्टिंग और नक़ल कर के इब्राहिम अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण करते है। जब इंस्टाग्राम पर उनके वीडियोस ट्रेंड करने लगे तो लोगो ने उन्हें प्रोग्राम में बुलाना शुरू कर दिया। अब उन्हें शाहरुख़ के अंदाज़ के साथ-साथ उनके डायलॉग भी बोलकर कमाई करते है।

शाहरुख़ की तरह दिखने वाले इब्राहिम कादरी के इंस्टाग्राम पर अच्छी-खासी फैन फोल्लोविंग है। इब्राहिम शाहरुख़ की कुछ-कुछ होता है, रहीस, डॉन जैसी कई पॉपुलर फिल्मो के डायलॉग और अंदाज़ के साथ वीडियोस बना चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *