June 1, 2023

हेरा फेरी जैसी बड़ी फिल्मो के निर्देशक लाये है हंगामा 2 फिल्म, जानिये कहा देख सकते है यह मूवी

साल 2003 में रिलीज़ हुई एक मज़ाकिया फिल्म हंगामा प्रियदर्शन के निर्देशक में बनी लोगो की पसंदीदा फिल्मो में से एक है। प्रियदर्शन ने यह ऐलान किया है की वह अब हंगामा 2 लेकर आ रहे है और इस बात की चर्चा काफी समय से हो रही है। आपको बतादे की हंगामा 2 में शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, प्रणिता सुभाष और मीज़ान जाफरील लीड रोल्स में दिखेंगे।

हालांकि इस फिल्म को लेकर जो ताज़ा खबर अब सामने आयी है उसके मुताबित, इस फिल्म के निर्माता इसको थिएटर्स में दिखाने का मन बना रहे थे, लेकिन कोरोना के बढ़ने की वजह से इसे OTT पर ही निकाला जायेगा। बॉलीवुड प्रीमियर के मुताबिक़ हंगामा 2 डिज्नी प्लस और हॉटस्टार पर 16 जुलाई को आएगी और इसका ट्रेलर जुलाई 1 को पूरी दुनिया के सामने आजायेगा। यह एक हसी मज़ाक से भरी मनोरंजक फिल्म होगी जो इस मुश्किल वक़्त की घडी में तोड़ी हसी लाएगी।

सुनने में यह भी आया है की हॉटस्टार ने यह फिल्म हंगामा-2 30 करोड़ में खरीदी है। और इस बात में कोई शक नहीं की हंगामा 2 से काफी बड़ा हंगामा होने वाला है। कोरोना और लोखड़ौन के कारण लोगो में जो बोरियत आगयी है उसे दूर करने के लिए हंगामा 2 से अच्छी फिल्म और क्या हो सकती है। आपको बतादे की इस फिल्म की स्टारकास्ट काफी शानदार होने वाली है। इस फिल्म में राजपाल यादव, टीकू तलसानिया, आशुतोष राणा और जोंनि लीवर जैसे बेहतरीन सितारे है।

और अगर बात करे इस फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन की, तो वोह भी इस फिल्म के साथ एक लम्बे समय बाद वापसी करते दिख रहे है, जो की उनके फैंस के लिए एक मज़ेदार तोहफा होगा। और वैसे भी प्रियदर्शन की फिल्मो की खासियत रही है, की उनकी फिल्मो की कहानिया बहुत सरल होती है लेकिन उसे स्क्रीन पर दिखने और बताने का तरीका इतना मजेदार होता है की आप हस्ते हस्ते अपना पेट पकड़ लेते है।

प्रियदर्शन की कुछ बेहतरीन फिल्मो के नाम है – हेरा फेरी, चुप चुप के, हंगामा, हलचल, भागमभाग, दे दाना दन, भूलभुलैया, खट्टा मीठा, गरममसाला, मालामाल वीकली और ढोल जैसी फिल्मो ने लोगो का खूब मनोरंजन भी किया और हसाया भी। और अब इस आने वाली फिल्म हंगामा 2 से भी प्रियदर्शन के फैंस को भी काफी उमीदे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *