June 1, 2023

9 हीरोइनों के साथ बना चुके है रितिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड, इनमे से 4 है शादीशुदा

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का नाम इन दिनों एक्ट्रेस और सिंगर सबा आज़ाद के साथ जुड़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस कपल को हालही में मुंबई के एक रेस्ट्रॉन्ट के बहार डिनर डेट से लौटते हुए स्पॉट किया गया था। जब पेपराजी की नज़र ऋतिक पर पड़ी तो वो सभा का हाथ थामे हुए थे और भीड़ बढ़ने के बावजूद उन्होंने सभा का हाथ नहीं छोड़ा था। तब से अब तक ऋतिक और सबा का नाम एक दूसरे से कास के जुड़ गया है और दोनों के प्यार के चर्चे ज़ोरो पर है। हलाकि ये पहली बार नहीं जब ऋतिक का नाम किसी एक्ट्रेस के साथ ऐसे इश्क़ में जुड़ा हो। आइए बताते है आपको ऋतिक के प्यार वाले किस्से और किस-किस के साथ जुड़े थे।

  • सुष्मिता सेन – एक्ट्रेस सुस्मिता सेन का नाम ऋतिक के साथ जुड़ चूका है। जब ये खबर सामने आई तो बॉलीवुड गलियारों का तापमान बढ़ गया था। हलाकि इन खबरों पर विराम तब लगा जब सुष्मिता सेन ने ऋतिक भासिम के साथ अपना रिश्ता कबूल किया।

  • पूजा हेगड़े – मोहन जोदाड़ो फिल्म के स्टार ऋतिक और कोस्टार पूजा हेगड़े का नाम भी ऋतिक के साथ जुड़ चूका है। हलाकि एक्ट्रेस ने ऋतिक को अपना अच्छा दोस्त बताया था। पूजा ने कहा था कि वो ऋतिक को अपना दोस्त और मेंटॉर मानती है।

  • यामी गौतम – काबिल फिल्म के बाद से ही खबरे आई थी कि यामी गौतम और ऋतिक रोशन एक दूसरे को डेट कर रहे है। कहा ये भी गया था कि ऋतिक रोशन की वजह से ही यामी गौतम और पुलकित सम्राट के रिश्ते में दरार आई थी।

  • कटरीना कैफ – बैंग-बैंग के बाद से ही कटरीना कैफ और ऋतिक रोशन के रिलेशन की खबरे थी। हलाकि इन खबरों में कितनी सच्चाई थी, इनसबसे हर कोई अनजान है।

  • करीना कपूर – कभी ख़ुशी कभी गम और मुझसे दोस्ती करोगी जैसी फिल्मो में एक साथ नज़र आ चुके करीना और ऋतिक भी रिलेशनशिप में रह चुके है। दोनों के रिश्ते की खबरे सुर्खियों में थी, हलाकि करीना ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में इन खबरों को अफवाह बताया था।

  • कंगना रनौत – ऋतिक और कंगना रनौत का रिश्ता काफी विवादों में रहा था। दोनों के रिलेशनशिप का खुलासा तब हुआ जब उन्होंने ऋतिक को सिली एक्स कहा।

  • बारबरा मौरी – काइट्स फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋतिक का नाम हॉलीवुड एक्ट्रेस बारबरा मौरी से जुड़ा था। दोनों शूटिंग के दौरान नज़दीक आए थे। दोनों के नज़दीकियों से ऋतिक की शादीशुदा ज़िन्दगी में भी काफी असर पड़ने लगा था। जिससे इस कपल ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *