आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे पार्ट को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अब इसी बीच ऋतिक रोशन ने भी फिल्म में एंट्री को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ जब से रिलीज हुई है, तब से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। आलिया-रणबीर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई ऐसे रिकॉर्ड बना दिए है, जिसे तोड़ पाना बेहद मुश्किल है। आलिया और रणबीर की फिल्म से जुड़ी एक बात फिल्म रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई है। जिसमें देव के किरदार को लेकर बाते हो रही है। इस किरदार को लेकर कई नाम सामने आए है। अब इसी बीच ऋतिक रोशन ने इस पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया, जिसको जानने के बाद उनके फैंस काफी खुश हो सकते है।
ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 में नजर ए गए ऋतिक रोशन।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा के रिलीज होने के बाद से फैंस ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव’ का इंतजार कर रहे है। इसको लेकर समय-समय पर अपडेट भी सामने आए है। अभी हाल ही में डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर खुलासा किया था। अब इसके बाद ऋतिक रोशन को लेकर भी खबर आ रही है कि वो पार्ट 2 में नजर आ सकते है। इसकी जानकारी खुद ऋतिक रोशन ने दी है। मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक वो ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 में किसी खास रोल में नजर आ सकते है। इस खबर के सामने आने के बाद ये कयास लगाए जा रहे है कि ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 में ऋतिक देव का किरदार निभा सकते है।
फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं ऋतिक रोशन।
ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म विक्रम वेधा को लेकर चर्चा में बने हुए है। ये फिल्म 30 सितंबर को बडे़ पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म ऋतिक के साथ-साथ सैफ अली खान भी अहम रोल में नजर आने वाले है।