ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म में ऋतिक के काम की जबरदस्त तारीफ हो रही है। सिर्फ फैंस और क्रिटिक्स ही नहीं ऋतिक के अपने करीबी भी सोशल मीडिया पर जमकर उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ जुहू में नजर आए। जानकारी के लिए बता दें कि ऋतिक और सबा एक दूसरे को बीते काफी वक्त से डेट कर रहे हैं। दोनों पहली बार करन जौहर के 50वें जन्मदिन पर रखी गई पार्टी में साथ नजर आए थे।

ऋतिक और सबा हाल ही में दोनों फॉरेन ट्रिप पर भी साथ गए थे।
इस मौके पर ऋतिक टोटल ब्लैक आउटफिट में नजर आए, वहीं सबा स्पोर्टी लुक में दिखीं। उन्होंने पाउडर ब्लू हाल्टर नेक टॉप में नजर आईं। इसे उन्होंने बैगी ब्लू डेनिम जींस के साथ पेयर किया।इससे पहले ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद और एक्स वाइफ सुजैन खान ने सोशल मीडिया पर उनके हालिया रिलीज फिल्म की तारीफ की थी।
विक्रम वेधा’ को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
बता दें कि ऋतिक स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म का क्लैश मणिरत्नम की मेगा बजट फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन 1’ से है, बावजूद इसके फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है।