ह्रितिक रोशन ने जबसे अपनी और अपनी माँ की तस्वीर शेयर करी है, तबसे सोशल मीडिया पर एक ही गाना बज रहा है “सीलन वाली दिवार।” ह्रितिक ने इस घर से यह तस्वीर शेयर करी है उसके पीछे सीलन की वजह से दिवार की पपड़ी उतर रही है, जो हर किसी ने नोटिस कर ली और सोशल मीडिया पर एक बड़ा मुद्दा बना दिया। फैंस ऋतिक रोशन से तरह तरह के सवाल पूछ रहे है और कई लोग तो यह भी जानना चाहते है कि क्या वाकई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर पर भी सीलन आती है।
अब इसपर ऋतिक ने आख़िरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है और लोगो को बताया है कि उनके घर में सीलन सच में आयी है, या फिर यह क्या है। दरअसल एक फैन ने ऋतिक की तस्वीर पर कमेंट किया “गौर से देखिये ऋतिक के घर में सीलन।” फिलहाल घर अभी रेंट पर है, अपना घर ले रहा हूँ बहुत जल्द। ऋतिक के इस फैन और ऋतिक के बिच हुई बातचीत को उनके फैंस एन्जॉय कर रहे है। रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक जिस घर पर किराये पर रह रहे है उसका किराया 8 लाख रूपए महीने से भी ज्यादा है।
अब ऋतिक का यह जवाब सुन उन्हें पक्के फैंस की सांस में सांस ज़रूर आयी होगी जो यह सोच कर परेशान हो गए थे कि रीतिक के घर पर यह दाग कैसे आ गया। हलाकि बहुत से फैंस का यह भी मानना है कि ऋतिक ने ये फोटो शेयर करने से पहले एक बार भी नहीं सोचा। यह उनका बड़प्पन है, क्युकी कोई भी सेलेब अपनी फोटो, फिर वो चाहे रेंट पर ही क्यों न हो, शेयर बिलकुल नहीं करेगा जो की ऋतिक ने करी। इसका मतलब है कि ऋतिक को इन सब चीज़ो से फर्क नहीं पड़ता।
लेकिन एक बात तो केहनी पड़ेगी कि ऋतिक के इस मजेदार जवाब ने इंटरनेट पर सभी लोगो का दिल जीत लिया है। आपको बता दे कि पिछले साल अक्टूबर में खबरे आयी थी कि ऋतिक रोशन ने चुहु बरसावा लिंक रोड पर अपार्टमेंट खरीदने में 100 करोड़ रूपए खर्च करे। एक अपार्टमेंट ड्यूप्लेक्स पेंटहाउस है, वही दूसरी एक मंज़िला घर। ये बिल्डिंग के 14 , 15 और 16 फ्लोर पर स्तिथ है।
इस घर को तैयार किया जा रहा है जून 2020 से। लेकिन तब तक रोशन परिवार जुहू में किराये पर रह रहा है। इस सीलन वाले घर के रोशन परिवार हर महीने 8 लाख 25 हज़ार रूपए हर महीने दे रहा है।