इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति के रूप में पहचाने जाने वाले राज कुंद्रा एक बहुत बड़े बिजनैसमैन भी हैं. जी हां वैसे तो भारत में लोग उन्हें बिजनेसमैन से ज्यादा एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति के रूप में जानते हैं, जबकि दुनिया के कई शहरों में उनकी छवि एक सफल बिजनेसमैन की है।अपने दम पर ये मुकाम हासिल किया है। आज हम आपको राज के इसी सफर के बारे में बताते हैं और कहां तक उनका व्यापर फैला है।पिछले दिनों अपने एक कार’नामे की वजह से जबरदस्त सुर्ख़ियों में रहने वाले राज का बचपन तो बेहद साधारण लोगों की तरह ही बीता है।

राज को उनके माता-पिता ने मुश्किलों से पाला है।
ऐसा कहा जाता है कि, राज को उनके माता पिता ने मुश्किलों से पाला है। उन्होंने बचपन से ही पैसे की कीमत समझी है। जब वो 18 साल के हुए तो पिता ने कहा, ‘या तो हमारा रेस्टोरेंट चलाओ या फिर खुद का काम शुरू करो हां पिता द्वारा कही गई बात को राज ने बेहद गंभीरता से लिया और इसके बाद अपनी यात्रा शुरू कर दी। जेब में कुछ पैसे लेकर राज सबसे पहले दुबई गए। हीरा कारोबारियों से मिले, लेकिन बात नहीं बनी।कुछ पशमीना शॉलें खरीदीं और उन्हें ब्रिटेन के कुछ ब्रान्डेड स्टोर के जरिए बेचना शुरू किया। जितनी जल्दी ये कारोबार बढ़ा, उतनी ही जल्दी इसमें प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई। इसके बाद हीरे का कारोबार करने राज दोबारा दुबई गए।
राज कुंद्रा पिता बस कंडक्टर थे और बाद में बनाया रेस्टोरेंट।
राज के पिता लंदन में बस कंडक्टर थे लेकिन बाद में उन्होंने भी अपना एक रेस्टोरेंट खोल लिया था।राज को भी शुरू से ही बिजनेस में इंट्रेस्ट था. ऐसे में बड़े और समझदार होने के बाद उन्होंने शुरुआत नेपाल में पश्मीना शॉल बेचने से की और फिर दुबई जाकर Essential General Trading LLC नाम की कंपनी बनाई।कंपनी के जरिए वो मेटल्स, कंस्ट्रक्शंस, माइ’निंग में डील करने लगे। इसके बाद तो उन्होंने और भी कई क्षेत्रों में काम करना शुरू कर दिया और बड़ा एंपायर बना लिया।
ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा हूं, बचपन में मेरी लाइफ इससे बिल्कुल उलट थी।’आज उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों का का’फिला है, जो पहले किसी सपने की तरह था।राज कुंद्रा एक दो नहीं बल्कि 9 बड़ी कंपनियों के मालिक हैं. ये कंपनियां हैं- सिनेमेशन मीडिया वर्क्स, बास्टियन हॉस्पिटेलिटी, कुंद्रा कंस्ट्रक्शंस, जेएल स्ट्रीम, एक्वा एनर्जी बेवरे’जेज, वियान इंडस्ट्रीज, होल एंड देम सम प्राइवेट लिमिटेड, और क्लियरकॉम प्राइवेट मीडिया।