June 3, 2023

आखिर पंकज त्रिपाठी कैसे बने कालीन भईया? जाने ज़िन्दगी के गहरे राज़

पंकज त्रिपाठी ने अपनी ज़िन्दगी में बहुत सारी नाकामियां देखी है, क्या आपको पता है की मिर्ज़ापुर के कालीन भईया ने अपनी ज़िन्दगी में कहा पहचान पायी और कैसे हिंदी सिनेमा में मिला एक अलग पहचा। तो आये जानते है उनकी ज़िन्दगी की कहानी !
एक समय था जब पंकज जी के घर एक फ़ोन हुआ करता था और वो उसे भी घर की सबसे अच्छी जगह रखा करते थे जहा पूरे नेटवर्क आए, ताकि कोई भी कॉल या हिंदी सिनेमा का ऑफर उनसे छूट ना जाए !

pankaj tripathi in Mirzapur
pankaj tripathi in Mirzapur

पंकज त्रिपाठी एक छोटे से गांव के रहने वाले है जहा उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करी ! और फिर उसके बाद वो पटना चले गए अपनी कॉलिज की पढ़ाई करने ! उन्हें बचपन से ही हिंदी सिनेमा का बहुत शौक था !

pankaj tripathi in run movie
pankaj tripathi in run movie

वो हमेशा से अपनी एक पहचान बनाना चाहते थे पर उनके पिताजी ने उन्हें कभी पैसे नहीं दिए एक्टिंग के लिए ! वो पटना में एक रेस्ट्रोरेंट में काम करा करते थे फिर उसके बाद वो स्टेज परफॉरमेंस और एक्टिंग शोज देखने जाते थे ! जब वो मुंबई आए थे तो उनके पास 46,000 थे बस और एक बीवी की ज़िम्मेदारी ! उनको शुरू में छोटे पैमाने पर काम करना पड़ा !

pankaj tripathi images
pankaj tripathi images

कुछ समय बाद उनकी जब पत्नी का जन्मदिन आया तब उनके पास बीएस १० रुपया ही बाकी रह गए थे ! उनके पास एक केक तक का इंतेज़ाम करने के पैसे नहीं थ। पंकज त्रिपाठी एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने छोटे से छोटे रोल को भी पूरी
शिद्धत से किआ है, कुछ थिएटर करने के १० साल बाद उनको “Run” में एक छोटा सा रोल मिला , और फिर उसके बाद उन्हें और मोके मिलते रहे ! पंकज त्रिपाठी ने ओमकारा और अपहरण जैसी बड़ी फिल्म में भी काम किया है !

ludo Pankaj Tripathi
ludo Pankaj Tripathi

उन्होंने बताया की वो सिर्फ अपने घर का किराया निकलना चाहते थे उस समय ! मै यहाँ एक स्टार बनने नहीं आया ! उनके सामने चित्र साफ़ था की उन्हें एक्टिंग के ज़रिये अपने परिवार को चलाना है, और उन्हें ये भी भरोसा था कि वो हिंदी सिनेमा मै एक्टिंग के द्वारा रह सकते है ! और हर वो काम करा सिनेमा मै जिसके वो लायक थे उस समय! उनके लिए सिनेमा मै जीवित रहना प्राथमिकता थी उसके बाद अपनी कला दिखाना ! 8 साल बाद उनको एक अच्छा मौका मिला

pankaj tripathi meme
pankaj tripathi meme

‘Gang of Wasseypur’ मै जिससे उनकी एक्टिंग कि ज़िन्दगी बदल गयी, उन्होंने उसके बाद Fukrey, ‘Nil Battey Sannata’ और ‘Bareilly ki Barfi’ मे भी काम किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *