June 1, 2023

साड़ी में हिना खान ने लूटी महफिल, खूबसूरती देख दीवाने हुए फैंस।

रिश्ता क्या कहलाता है से फेमस हुई हिना खान आज बॉलीवुड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। हिना खान एक्टिंग में ही नहीं बल्कि फैशन के मामले में सबसे आगे रहती हैं। फिर चाहे वेस्टर्न वियर हो या इंडियन वियर।टीवी से लेकर बॉलीवुड का सफर तह करने वाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) काफी वक्त से किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं लेकिन, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आए दिन अपनी तस्वीरे और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती हैं। हिना खान उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जो हमेशा अपने फैशन सेंस और स्टाइल के लिए चर्चा में रहती हैं। फिर चाहे वो साड़ी हो या थाई-हाई स्लिट ड्रेस ही क्यूं न हो। हिना हर लुक में बेहद हसीन नजर आती हैं।

साड़ी में हिना खान ने लूटी महफिल।

साड़ी लुक से सबको दीवाना बना दिया है। कुछ ही देर पहले हिना ने पीच कलर की हाथ से बनी कढ़ाई वाली साड़ी में कई फोटोज शेयर की है, जिसमे वह बेहद हसीन लग रही हैं। हिना खान ने इस साड़ी को एक हाई ज्वेल कॉलर ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इन सात तस्वीर में हिना अलग अलग पोज में नजर आ रही हैं। कभी मुस्कुराते हुए, तो कभी किसी चीज को निहारती हुई। मिनिमल मेकअप के साथ हिना खान ने अपने लुक पूरा किया है। सोशल मीडिया पर हिना खान के लाखों फैन्स हैं, जो उनकी इन तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।

खूबसूरती देख दीवाने हुए फैंस।

हिना खान और एक्टर शहीर शेख का नया सॉन्ग ‘रुनझुन’ रिलीज हुआ था। इस गाने में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी। इस गाने में हिना खान का बेहद सिजलिंग अवतार देखने को मिला था। गाने के बोल रश्मि विराग ने लिखे थे। गाने का म्यूजिक विशाल मिश्रा ने कंपोज किया था। दोनों की जोड़ी पहले भी बारिश सॉन्ग में नजर आ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *