लोगों को बचाने की कोशिश में ही नईम शेख को चोट लगी थी. मोरबी पुल हादसा. 134 लोग अपनी जान गंवा बैठे. मृतकों में 40 से ज्यादा बच्चे थे. हादसे के बाद मोरबी में मातम पसरा है. इस सबके बीच बहादुरी और इंसानियत की मिसालों की भी चर्चा है. हादसे के वक्त पुल पर 400-500 लोग मौजूद थे. सभी किसी ना किसी तरह के पीड़ित हैं. लेकिन इन पीड़ितों में कुछ लोगों ऐसे भी हैं जिन्होंने कई लोगों की जिंदगी बचा ली. इनमें से एक हैं नईम शेख, जिन्होंने दूसरों की जान बचाने लिए अपनी जान खतरे में डाल दी. पैर चोटिल हो गया. फिर भी हिम्मत नहीं हारे और 50 से 60 लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकाल लाए.

घटना के दौरान
घटना के दौरान नईम शेख खुद भी पुल पर मौजूद थे और हादसे का शिकार हुए थे. लेकिन उन्हें तैरना आता था, इसलिए नदी से बाहर निकल पाए. और फिर लोगों को बचाना शुरू कर दिया. इस समय नईम मोरबी के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती हैं. अस्पताल में ही उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को हादसे के दौरान का पूरा वाकया सुनाया.
नईम शेख ने आगे बताया
नईम शेख ने आगे बताया कि ये घटना उनके जीवन की सबसे दर्दनाक घटना थी. इससे पहले उन्होंने इतना खौफनाक हादसा कभी नहीं देखा था. नईम के मुताबिक उन्होंने बहुत कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद उनकी आंखों के सामने कई बच्चों की मौत हो गई. वे बच्चे जिनकी मां नदी के किनारे उनका इंतजार कर रही थीं.