दोस्तों भारत की हरनाज़ संधू ने वो कर दिखाया है जो पिछले 21 सालो में किसी ने नहीं किया। हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। मिस यूनिवर्स का ताज भारत की झोली में 21 सालो के बाद आया है। आखिरीबार साल 2000 में लारा दत्ता ने इस खिताब को जीता था और इसी साल हरनाज़ संधू का जनम हुआ था। इज़राइल में 70वी मिस यूनिवर्स 2021 की प्रतियोगिता रक्खी गयी थी जिसमे हरनाज़ संधू भारत की तरफ से गयी थी। पंजाब की रहने वाली 21 साल की हरनाज़ संधू ने पराग्वे की नदिया फरेरा और साउथ अफ्रीका की लैला मिस्वाना को हराकर ये मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया है।

आज के इस पोस्ट में हम भारत की इस मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू के पास कितनी संपत्ति है उसके बारें में बात करेंगे। हरनाज़ कौर संधू का जन्म चंडीगढ़ में 3 मार्च साल 2000 में हुआ था। 2021 अनुसार उनकी उम्र सिर्फ 21 साल ही है। इन्होने अपनी स्कूलिंग शिवलीक पब्लिक स्कूल से करी थी जो चंडीगढ़ में ही है। इसके बाद हरनाज़ ने बैचलर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में करी है चंडीगढ़ के एक गर्ल्स कॉलेज से। हरनाज़ को बचपन से मॉडलिंग का शौक था, और इनके माता-पिता भी चाहते थे कि हरनाज़ वोही करे जो वो करना चाहती है।
लेकिन हरनाज़ ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतते समय ये खुलासा किया कि आजकल हमारे माता-पिता हमे सबकुछ करने की इजाज़त तो दे देते है। लेकिन फिर भी आजकल के जवान लोग वो हासिल नहीं कर पाते अपने जीवन में जो वो हासिल करना चाहते है। कारण है कि आजकल ये युवा खुदपर भरोसा करते ही नहीं है ये जानकर कि आप अनोखे हो और ये आपको खूबसूरत बनता है, अपनेआप की दूसरे से तुलना बंद करिये। मैं खुदपर विश्वास करती हूँ इसीलिए में आज यहाँ पर हूँ।
दोस्तों हरनाज़ पेशे से एक मॉडल और एक्ट्रेस है। अब चलिए दोस्तों बात कर लेते है हरनाज़ संधू के मिस यूनिवर्स के करियर के बारें में। हरनाज़ के अपने मिस यूनिवर्स बनने का सफर साल 2019 में शुरू किया था और उन्होंने मिस फेमिना पंजाब 2019 के कम्पटीशन में हिस्सा लिया था। अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर उन्होंने ये खिताब अपने नाम करा, इसके बाद वो अपने कॉलेज चली गयी अपनी डिग्री पूरी करने के लिए।
साल 2021 में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होने फ़िल्मी दुनिया में अपना कदम रक्खा। इनकी डेब्यू फिल्म का नाम था “यारां दिया पुबारा “। ये एक पंजाबी फिल्म थी लेकिन ये फिल्म बड़े परदे पर एक तेहेलका बनकर सामने आई। इसके बाद इन्होने इसी साल एक और फिल्म में काम किया जिसका नाम था ‘वाईजी कूटेंगे’। ये फिल्म भी बड़े परदे पर आतें ही हिट साबित हुई।
इस फिल्म की कामयाबी के बाद इन्होने अपना रुख मिस यूनिवर्स 2021 की ओर करा और ठान लिया चाहे कुछ भी होजाए वो ये कम्पटीशन अपने नाम करके ही रहेंगी। दोस्तों मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज़ ने कहा “मैं ईश्वर, मेरे माता-पिता और मिस इंडिया ग्रुप की आभारी हूँ जिन्होंने इस पूरे सफर में मेरा समर्थन किया। उनसब के लिए बोहत सारा प्यार।”