March 24, 2023

नहीं रहे गली बॉय फिल्म के रैपर MC तोड़ फोड़, सामने आई हादसे की वजह

गली बॉय के फैंस के लिए इस वक़्त एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है। इस फिल्म में अपनी रैपिंग स्टाइल से सभी का दिल जितने वाले रैपर MC तोड़फोड़ का सोमवार को निधन हो गया। धर्मेंद्र परमार ने 24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। ये खबर MC के फैंस और उनके साथियों के लिए बेहद परेशान कर देने वाली खबर है जिसे सुनकर हर कोई शॉक में है। गली बॉय के दौरान रैपर MC तोड़फोड़ के साथ रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी ने काफी अच्छा समय बिताया था। रैपर MC तोड़फोड़ के निधन की खबर सुनकर रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी का दिल टूट गया है।

आलिया भट्ट और ज़ोया अख्तर सभी लोगो की आँखों में आंसू आ गए है। रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये रैपर MC तोड़फोड़ के याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। जहाँ रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रैपर मक तोड़फोड़ की एक तस्वीर शेयर करी है। इस फोटो के साथ उन्होंने MC तोड़फोड़ को टैग करते हुए दिल टूटने वाला इमोजी शेयर किया है। वही सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रैपर MC तोड़फोड़ की फोटो शेयर करी।

रैपर को भाई कहते हुए उन्होंने दिल टूटने वाला इमोजी शेयर किया है और साथ ही MC तोड़ फोड़ के साथ हुई baatchit का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। रणवीर और सिद्धांत के अलावा ज़ोया ने भी एक पोस्ट के ज़रिये MC को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “तुम बहुत जल्दी चले गए हो, मैं बस हमारे मिलने के लिए खुश थी। आत्मा को शांति मिले बंटाई। बता दे कि धर्मेंद्र की मौत की जानकारी उनके बंद स्वदेशी मोमेंट ने सोशल मीडिया पर दी थी।

धर्मेंद्र की मौत किस वजह से हुई थी इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है। लेकिन मीडिया गलियारों में ये खबरे तेज़ी से उड़ रही है कि MC तोड़फोड़ की मौत एक सड़क हादसे के दौरान हुई है। हलाकि इसकी पुख्ता जानकारी अभी तक नहीं बताई जा रही है। धर्मेंद्र उर्फ़ MC तोड़ फोड़ एक प्रसिद्ध स्ट्रीट रैपर थे जिन्हे उन्हें उनके गुजराती लिरिक्स के लिए पहचाना जाता है।

वो MC तोड़फोड़ के नाम से काफी प्रसिद्ध थे। उन्होंने रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय में अपने एक साउंड ट्रैक इंडिया 91 से बॉलीवुड में अपनी जगह बनायीं थी। बता दे कि धर्मेंद्र परमार गुजरात से आते थे लेकिन उनके जीवन का ज्यादातर हिस्सा मुंबई में ही बीता। VH1 चैनल पर आने वाले गाने देखकर उन्हें पहली बार रैप के बारें में पता चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *