March 24, 2023

नदी में से निकल रहा है सोना लोग बन गए हैं रातो रात करोड़पति।

हाल ही में एक सोने का द्वीप भी मिला है। यहां से लोगो को सोने के जेवर, अंगूठियां, बौध्द मूर्तिया और चीनी के कीमती सिरेमिल बर्तन भी मिले है। यह द्वीप कई सालों से गायब सोने के द्वीप इंडोनेशिया के पलेमग्राम प्रांत की मुसी नदी में भी मिला है।नदी की तलहटी से सोने के आभूषण और कीमती वस्तु भी मिली है। इस द्वीप को लेकर इंडोनेशिया में लोक कथाएं चलती है यहां पर इंसान खाने वाले सांप भी रहते है । यहापर ज्वालामुखी भी फटता रहता है। सोने के द्वीप नाम का यह प्रसिद्ध जगज इंडोनेशिया के प्राचीन इतिहास में श्रीविज्या शहर कहा जाता था।

आखिर कहा पर है ये सोने का शहर आइए जानते है ।

इस समय में यह बेहद ही रईस शहर भी कहा जाता था यह दुनिया के पूर्व और पश्चिम के देशों के व्यापारिक स्तर पर भी जोड़ता है। अब यह द्वीप मुसी नदी पर मिला है। कहा जाता है कि यहां पर मलका की खाड़ी पर राज करने वाले राजाओं ने का साम्राज्य सहारे हुए युद्ध में यह शहर बिखर गया।इतिहासकारों की माने तो हार के बाद भी दो दशकों के तक यहासे व्यापार भी होता रहा है। 1390 में श्रीविजय राज के राजकुमार परमेश्वरो के वापस आने पर इलाके पर कब्जा जमने का प्रयास किया था लेकिन इसे पड़ोसी राजा ने हरादिया था।

श्रीविजिय चीनी समुद्री डकैतों के लिए स्वर्ग बन गया था ।

इतिहासकार का यह दावा है कि मुसी नदी के नीचे वह साम्रज्य हो सकता है क्योकि गोताख़ीर लगातार ही नदी की तलहटी से सोने के आभूषण मंदिर की घण्टिया यंत्र सिक्के, सिरेमिक बर्तन और मूर्तिया निकाल भी रहे है। जिनको ये शहर मिला है वि लोग रातो रत करोड़ पति बन चुके है । पिशले टाइम में कईओ ne इस शहर को ढूंढने की कोशिश की पैर किसी को नहीं मिला। अब जाकर सामने आया है । और लोग खजाना निकलते ही जा रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *