वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी के भावों में गिरावट आने से आज घरेलू वायदा बाजार में भी गिरावट दर्ज की गई है। भावों में गिरावट आने से सर्राफा में खरीदारी का मौका आ गया है।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने-चांदी के भावों में गिरावट जारी है। विदेशी बाजारों सर्राफा की कीमतों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। जिसका असर घरेलू बाजार में बना हुआ है। एमसीएक्स सोना अक्टूबर वायदा 0.19 फीसदी यानी 92 रुपये की गिरावट के साथ 49,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। एमसीएक्स चांदी दिसंबर वायदा 0.28 फीसदी यानी 160 रुपये की गिरावट के साथ 56,257 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है।

गुरुवार को सोना अक्टूबर वायदा 49,312 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एमसीएक्स चांदी दिसंबर वायदा 56,417 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 2.03 फीसदी यानी 34.44 डॉलर की जोरदार गिरावट 1663.16 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया। चांदी में भी 2 फीसदी से ज्यादा यानी 0.52 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई। चांदी 10.13 डॉलर प्रति औंस पर है।
गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार बोले जा रहे ।
शहर 22 कैरेट के दाम 24 कैरेट के दाम
चेन्नई ₹46,300 ₹50,510
मुंबई ₹45,700 ₹49,850
नई दिल्ली ₹45,850 ₹50,020
कोलकाता ₹45,700 ₹49,850
बैंगलोर/बेंगलुरु ₹45,750 ₹49,900
हैदराबाद ₹45,700 ₹49,850
केरल ₹45,700 ₹49,850
पुणे ₹45,730 ₹49,880
बड़ौदा ₹४५,७३० ₹49,880
चांदी के रेट।
चेन्नई ₹61100.00
मुंबई ₹56400.00
नई दिल्ली ₹56400.00
कोलकाता ₹56400.00
बैंगलोर/बेंगलुरु ₹61100.00
हैदराबाद ₹६११००.००
केरल ₹61100.00