चिरंजीवी की पिछली दो फिल्में बुरी पिटी. डिस्ट्रिब्यूटरों को भारी नुकसान हुआ. खामियाज़ा ”गॉदफादर’ को भुगतना पड़ रहा है
मेगास्टार चिरंजीवी की नई फिल्म आ रही है- Godfather. फिल्म दो हफ्तों में रिलीज़ होने वाली है. मगर पंगा ये है कि इस फिल्म को कोई भी डिस्ट्रिब्यूटर खरीदना नहीं चाहता. क्योंकि उन्हें ये रिस्की सौदा लग रहा है.
तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार हैं चिरंजीवी. मलयालम फिल्म ‘लुसिफर’ की रीमेक ‘गॉडफादर’ में काम कर रहे हैं. मोहन राजा डायरेक्टेड ये फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज़ होनी है. मगर अब तक उनकी फिल्म को किसी डिस्ट्रिब्यूटर ने नहीं खरीदा है. डिस्ट्रिब्यूटर वो लोग होते हैं, जो एक कीमत अदा करके प्रोड्यूसरों से उनकी फिल्म खरीदते हैं. जिसके बाद उसे सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाता है. चिरंजीवी की ‘गॉडफादर’ नहीं बिकने की अन्यान्य वजहें गिनाई जा रही हैं. जिसमें से सबसे बड़ी वजह उनकी पिछली दो फिल्मों की असफलता है.
चिरंजीवी ने लंबे समय तक तेलुगु इंडस्ट्री पर राज किया. उनकी फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लाइन लगी रहती थीं. 2007 में आई फिल्म ‘शंकर दादा ज़िंदाबाद’ के बाद चिरंजीवी ने फिल्मों से ब्रेक लिया था. अगले 10 साल तक वो दूसरे एक्टर्स की फिल्मों में कैमियो करते रहे. मगर लीड रोल में कोई फिल्म नहीं की. 2017 में उन्होंने ‘कैदी नंबर 150’ से वापसी की. फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई. उसके बाद से उनकी दो फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं. ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ और ‘आचार्य’. बड़े स्केल पर बनी ये दोनों फिल्में बुरी तरह पिटीं. डिस्ट्रिब्यूटरों को काफी नुकसान हो गया. इसका खामियाज़ा ‘गॉडफादर’ को भुगतना पड़ रहा है. अब डिस्ट्रिब्यूटरों को लग रहा है कि चिरंजीवी के स्टारडम का दौर बीत चुका है.
डिस्ट्रिब्यूटर चाहते हैं कि वो ‘गॉडफादर’ को उस कीमत पर खरीदें, जो वो मार्केट से वसूल कर पाएं. मगर फिल्म के मेकर्स ने थिएट्रिकल राइट्स की कीमत काफी ऊंची रख दी है. ट्रैक टॉलीवुड की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘गॉडफादर’ के मेकर्स अपनी फिल्म 85 करोड़ रुपए में डिस्ट्रिब्यूटरों को बेचना चाहते हैं. इसलिए डिस्ट्रिब्यूटर समुदाय इस फिल्म को हाथ लगाने में कतरा रहा है.
‘गॉडफादर’ में चिरंजीवी के साथ नयनतारा और सलमान खान भी नज़र आने वाले हैं. इस कास्टिंग के पीछे भी काफी दिलचस्प आइडिया है. चिरंजीवी चाहते हैं कि उनकी फिल्में नॉर्थ यानी हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी देखी जाएं. उसके लिए सलमान खान से बेहतर ऑप्शन क्या हो सकता है. जबकि सलमान साउथ में अपनी रीच बढ़ाना चाहते हैं.
एक और वजह से ‘गॉडफादर’ की आलोचना हो रही है. फिल्म की रिलीज़ में दो हफ्ते बाकी हैं. मगर फिल्म का प्रमोशनल कैंपेन एक दम ठंडा पड़ा हुआ है. कहीं इस फिल्म को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं मिल रही. आपको अपनी फिल्म की रिलीज़ से पहले जनता को बताना होता कि आपकी पिक्चर इस तारीख को आ रही है. दुनिया की तमाम फिल्म इंडस्ट्री इस चीज़ को बहुत तवज्जो देती हैं. और खासकर जब वो बड़े बजट पर बनी, सुपरस्टार्स से सजी फिल्म हो. क्योंकि इस तरह की फिल्मों में पैसे से ज़्यादा स्टार्स की साख दांव पर लगी होती है. और चिरंजीवी को तो ये बात बेहतर पता होनी चाहिए. क्योंकि वो अभी इसी चीज़ से दो-चार हो रहे हैं.