बिल गेट्स जैसे मशहूर कारोबारी को टक्कर देकर आगे निकलने वाले गौतम अडानी दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। कमाई के मामले में उन्होंने मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दे गौतम अदानी इन दिनों रजत शर्मा के शो ‘आप की अदालत’ में पहुंचे जहां पर उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं गौतम अडानी के घर के बारे में जो काफी आलीशान है और जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। तो आइए जानते हैं गौतम अडानी के घर और कार कलेक्शन के बारे में…

आलीशान घर में रहते हैं गौतम अडानी,
महज 15 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ देने वाले गौतम अडानी आज दुनिया भर में जाने जाते हैं। उन्होंने दसवीं क्लास के बाद से ही पढ़ाई छोड़ दी थी और वह मुंबई जाकर रहने लगे। यहां पर उन्होंने काफी संघर्षों का सामना किया और फिर अहमदाबाद लौट आए। यहां पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और फिर धीरे-धीरे वह करोड़पति बन गए। गौतम अडानी कर घर अहमदाबाद में बना हुआ है जिसकी कीमत करीब 400 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है।
उनका घर लगभग 3.4 एकड़ में बना हुआ है जिसमें लग्जरी सुविधाएं मौजूद है। उनके इस घर में करीब 6 डायनिंग रूम, 7 बैडरूम है और 7000 स्क्वायर फीट में एक स्टाफ क्वार्टर बना हुआ है। इस घर में वह अपनी पत्नी प्रीति बेटे करण, जीत और बहू के साथ लग्जरी लाइफ जीते हैं। गौतम अडानी का यह घर हरे भरे पेड़ पौधों से घिरा हुआ है जो देखने में काफी खूबसूरत है।
बता दे इस आलीशान घर के अलावा गौतम अडानी के पास करीब 3 प्राइवेट जेट है जिनमें बीचक्राफ्ट, हॉकर और एक बॉम्बार्डियर शामिल है। इसके अलावा उनके पास तीन हेलीकॉप्टर भी है जिनके नाम अगस्ता वेस्टलैंड AW139, एक ट्विन-इंजन, 15-सीटर है जिनकी कीमत 12 करोड़ से भी अधिक बताई जाती है।