गौरी खान ने अपनी निजी ज़िन्दगी में अपने बेटे आर्यन खान के कारण बोहोत बुरा दौर देखा है, लेकिन आज हम आपको गौरी खान से जुड़ी कुछ अलग बात बताने जा रहे है। आज हम आपको गौरी खान के बिज़नेस और कमाई के बारे में कुछ हैरान करने वाली बातें बतातें है। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान एक कामयाब फिल्म प्रोडूसर और इंटीरियर डिज़ाइनर है। गौरी खान अपने इस काम से खूब कमाई करती है और शाहरुख़ खान से अलग उनका एक मजबूत बैंक बैलेंस है। इतना ही नहीं बल्कि गौरी खान के नाम देश-विदेश में कई कीमती जायदाद उनके नाम है। शाहरुख़ खान वैसे तो दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में गिने जाते है लेकिन दोस्तों वो इतने अमीर सिर्फ अकेले ही नहीं बल्कि अपनी पत्नी की वजह से भी हुए है।

इस पोस्ट में हम आपको ये भी बताएँगे गौरी खान के पास कितनी संपत्ति है ? शाहरुख़ खान और गौरी खान ने साल 1991 में शादी करी थी। उस वक़्त दोनों ही एक आम परिवार से तालुक रखते थे, लेकिन बहुत ही कम समय में दोनों ने मिलकर सफलता की एक नयी कहानी लिख दी। गौरी खान एक इंटीरियर डिज़ाइनर है, गौरी ने मुकेश अम्बानी, रोबेर्तो कबाली और राफ लॉर्रेन जैसी दुनिया के नामचीन हस्तियों के घर डिज़ाइन करे है। गौरी खान का अपना खुदका प्रोडक्शन हाउस रेड चिल्लिएस एंटरटेनमेंट भी है।
इसी के साथ ही गौरी खान की कामयाबी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि साल 2018 में फार्च्यून मैगज़ीन ने 50 सबसे ताकतवर नारियो की लिस्ट में शामिल किया था। रिपोर्ट्स की माने तो गौरी और शाहरुख़ खान की सालाना कमाई 250 करोड़ के करीब है, जहा शाहरुख़ की कुल संपत्ति 5100 करोड़ है, तो गौरी की कुल संपत्ति 6100 करोड़ है। शाहरुख़ खान का मुंबई में अपना घर जिसका नाम उन्होंने मन्नत रक्खा है, वो 6 मंजिला है और ये 26328 स्क्वायर फ़ीट में फैला हुआ है।
इसके अलावा दुबई में पैन जुमैरा नाम से उनका एक विला भी है। शाहरुख़ के मुंबई के घर यानी मन्नत की कीमत करीब 200 करोड़ है, तो उनके दुबई वाले घर की कीमत 24 करोड़ बताई जाती है। इसके साथ ही गौरी खान भी विदेशो में तमाम प्रॉपर्टीज की मालकिन है। वाकई में गौरी भी नंबर 1 बिज़नेस वुमेन में से एक है और यह बात तो खुद शाहरुख़ भी अपनी पत्नी के लिए हमेशा से कहते आये है। कई बार इंटरव्यू में शाहरुख़ से पूछा गया कि उनकी कामयाबी का राज़ क्या है, तो शाहरुख़ ने अपनी बातों ने अपनी पत्नी गौरी का ज़रूर ज़िक्र किया और हमेशा उन्हें क्रेडिट दिया।
गौरी खान अपने बच्चो का ख्याल रखने के साथ-साथ शाहरुख़ के लिए भी कई बड़े फैसले लेती है। फिलहाल इस 8 अक्टूबर को जब गौरी खान का जन्मदिन था तो वह अपने बेटे आर्यन खान को काफी ज्यादा याद कर रही थी। इस साल गौरी ने अपना जन्मदिन नहीं मनाया क्युकी उनका लाडला बीटा आर्यन NCB की जेल में बंद था और गौरी-शाहरुख़ अपने बेटे को बचाने की हर कोशिश कर रहे थे। खबरों के मुताबिक गौरी खान इस जन्मदिन बहुत रो रही थी और इस बार वह बुरी तरह टूट चुकी है।