April 1, 2023

गौरी खान की हालत ठीक नहीं है, बेटे आर्यन की गिरफ्तारी से टूट गई है

आर्यन को देखने के लिए तरस रही है माँ गौरी खान की आँखें। बेटे के बेल की दुआ मांगती गौरी खान बुरी तरह से टूट गयी है। बार-बार, लगातार बेटे आर्यन खान की बेल ख़ारिज होने से शाहरुख़ खान और गौरी खान कही न कही टूट से गए है, लेकिन फिर भी हिम्मत करके शाहरुख़ और गौरी इस मुश्किल घड़ी का सामना कर रहे है। मगर कभी कभी ये हिम्मत टूट ही जाती है। ऐसा ही हाल माँ गौरी का हो रहा है। हालही में खबरे आयी थी कि आर्यन की माँ गौरी खान भी जल्द अपने बेटे से मिलने आर्थर रोड जेल जाएँगी, मगर अब तक गौरी को जेल के बहार स्पॉट नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि गौरी खान आर्यन को लेकर इतनी परेशान है कि अब खुद गौरी की हालत बिगड़ती जा रही है।

गौरी न ठीक से कुछ खा रही है, इतना ही नहीं गौरी अपना दुःख किसी से शेयर तक नहीं कर रही है। बल्कि अंदर ही अंदर वो काफी टूट सी रही है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक उनके एक परिवार के दोस्त ने बताया कि गौरी ने पूरी तरह से खाना खाना छोड़ दिया है। वो बोहोत ज्यादा प्रार्थना करती है। वह अपने बेटे के गिरफ्तार हो जाने का गम किसी के साथ शेयर नहीं करती है। हमारा डर ये है कि पिछले महीने के दौरान भावनात्मक और शारीरिक तनाव के कारण उसे नरवस् ब्रेकडाउन का सामना करना पड़ सकता है।

बेल के लिए करी गयी हर नाकामयाब कोशिश गौरी के लिए मौत के बराबर है। आर्यन का लम्बे समय तक जेल शाहरुख़ को गौरी से दूर ले जा रहा है। गौरी अपनी निराशा और विशालता का सामना करने में सक्षम नहीं हो रही है। उन्होंने अपने दोस्तों से भी मिलना भी पूरी तरह से बंद कर दिया और वह पूरे समय रोती रहती है या फिर दुआ करती रहती है। ज़ाहिर है कि जो हाल गौरी का है वही हाल शाहरुख़ खान का भी है। खैर अब कोर्ट से बेल मिलने के बाद कल या फिर परसो तक आर्यन खान अपने घर लौट आएंगे और शाहरुख़-गौरी फिर से जी उठेंगे।

आखिरकार मन्नत में मनाई जाएगी दिवाली, आखिरकार मन्नत में होगा उत्सव क्युकी आर्यन खान को मिल गयी है बेल। गौरी खान और शाहरुख़ खान की दुआए रंग लाई। क्रूज़ ड्रग्स केस में उनके बेटे आर्यन को आज मुंबई हाई कोर्ट ने बेल दे दी है। आखिरकार माँ गौरी की आंखों का इंतज़ार ख़त्म हुआ और पिता शाहरुख़ के सर से भी बोहोत बड़ा बोझ हट गया है।

आर्यन खान के साथ दो और आरोपी अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को भी कोर्ट ने ज़मानत दे दी है आर्यन के वकील मुकुल राहोतगी के मुताबिक आर्यन, अरबाज़ और मुनमुन तीनो को ज़मानत मिलने के बाद इन्हे कल या परसो रिहा किया जायेगा। आपको बता दे कि आर्यन खान को बेल मिलते ही बॉलीवुड में भी ख़ुशी की लेहेर दौड़ गयी और कई स्टार्स ने इस बात का जश्न मनाया। सायानी गुप्ता ने लिखा ‘प्रार्थनाये रंग लायी और घाव भर रहे है।’ सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने लिखा ‘सुनकर काफी अच्छा लगा की आर्यन खान को बेल मिल गई है।

सेंट्रल इन्वेस्टीगेशन से प्रार्थना है कि NCB रैड चलाने वाले अफसर समीर वानखेड़े को गिरफ्तार रे। कानूनी शक्ति का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।’ रंगनाथन माधवन ने लिखा ‘धन्यवाद भगवन, एक पिता होने के नाते मै काफी सुकून में हूँ, काश सब अच्छा और पॉजिटिव चीज़े हो।’ रणवीर शोरे ने भी लिखा ‘देर है, अंधेर नहीं इन्साफ।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *