March 28, 2023

गौहर खान ने ‘दा कश्मीर फाइल्स’ को कहा एक झूट, लोगो ने कहा “इतना ज़हर उगल रही है” ये एक्ट्रेस

गौहर खान अपने एक ट्वीट से फस गयी है हलाकि उन्होंने अपने ट्वीट से दा कश्मीर फाइल्स का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इस ट्वीट से ज़ाहिर है कि वो दा कश्मीर फाइल्स के बारें में ही बात कर रही है, उसे एक प्रोपोगेंडा बता रही है। ये ट्वीट किया है गौहर खान ने और उसके बाद से उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा “हम प्रोपोगेंडा देख रहे है 15 जून 2020 से इसीलिए हम बॉलीवुड को बायकाट कर रहे है जो अब गट्टरवुड बन गया है।” इस तरह की बातें लिखी जा रही है। फिर गौहर खान से कुछ लोगो ने ये भी कहा है क्या हम सबूतों के बारें में बात कर रहे है ?

ये रहा बिट्टा कराते का वीडियो जो मैंने आज दो बार शेयर कर दिया है और तब तक शेयर करते रहेंगे जब तक लोगो को वीडियो की हर एक लाइन तक याद नहीं हो जाती। क्युकी प्रोपोगेंडा बता रही है दा कश्मीर फाइल्स को गौहर खान इसीलिए लोग उन्हें सबूत दिखा रहे है, वो सच बता रहे है जो कड़वा है लेकिन सच्चा है। एक ने तो उनके पति को भी टैग करते हुए लिख दिया है कि तुम लोगो ने एक गलत कदम उठा लिया है गौहर खान को अपने परिवार का हिस्सा बनाने का।

इतना ज़हर कैसे एक इंसान के अंदर हो सकता है। तमाम तरह के ट्वीट्स किये जा रहे है गौहर खान के ऊपर। लोग सीधे कश्मीरी पंडितो की उस वक़्त की तस्वीरें दिखा कर के पूछ रहे है कि क्या ये प्रोपोगेंडा है ? प्रोपोगेंडा कहा किसे जाता है, जब तक ये सच कहा नहीं गया तब तक आपने उसे प्रोपोगेंडा नहीं कहा, लेकिन जब सच कहा गया तब आप उसे प्रोपोगेंडा कहने लगे। यानी सच को छिपाना प्रोपोगेंडा नहीं है, सच को बोलना प्रोपोगेंडा है, ऐसा मन्ना है गौहर खान का और इसीलिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

हम आपको ये भी बताते कि जब कश्मीर में धरा 370 हटाई गयी थी तो उस वक़्त इन्होने क्या ट्वीट किया था। उस वक़्त का ट्वीट साफ़ तौर पर एक दर्द चालक आया था गौहर खान का। ये ट्वीट उस वक़्त का है जब उन्हें बोहत चिंता होने लगी थी अचानक से कश्मीर की लेकिन आज जब ये सच निकलकर आया है 32 साल पुराण तो इनको ये प्रोपोगेंडा लग रहा है।

इतना ही नहीं गौहर खान को कुशाल टंडन का हवाला देकर भी सवाल पूछे गए है। लोगो ने शिकार फिल्म का भी पोस्टर शेयर करके कहा है कि हमने प्रोपोगेंडा देखा है और उसे तबाह कर दिया है। यानि शिकार में जो दिखाया गया था, उसको लेकर भी कहा गया। तमाम बातें याद दिलाई जा रही है गौहर खान को क्युकी यह एक्ट्रेस एक सच बताने वाली ऐसी फिल्म को एक प्रोपोगेंडा बता रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *