Ganesh Chaturthi 2022: सोनू सूद ने कहा कि मुम्बई में एक नये शख्स होने के नाते गणेशोत्सव की दिव्यता और भव्यता उन्हें बेहद प्रभावित किया करती थी.

Ganesh Chaturthi 2022: कोरोना काल में ज़रूरतमंदों की मदद कर मसीहा और विघ्नहर्ता कहलाए जानेवाले सोनू सूद (Sonu Sood) के घर पर पिछले 20 साल से भी अधिक समय से लगातार विघ्नहर्ता विराजमान हो रहे हैं. सोनू सूद ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बताया कि किस तरह से मुम्बई (Mumbai) में एक नये शख्स होने के नाते गणेशोत्सव की दिव्यता और भव्यता उन्हें बेहद प्रभावित किया करती थी.
सोनू ने बताया कि कैसे बप्पा हमेशा से उन्हें प्रेरित और उनका मार्गदर्शन करते रहे हैं. सोनू सूद ने कहा कि दरअसल उनके द्वारा किये गये नेक कार्यों का श्रेय गणपति बप्पा को दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने महज़ वही किया जो बप्पा ने उनसे करवाया.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान सोनू ने पहली बार घर में बप्पा को स्थापित करने से जुड़ा हुआ एक बेहद मजेदार किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे पहली बार घर में बप्पा की स्थापना करने के लिए वो नादानी में महज़ कुछ इंच की मूर्ति घर पर ले आए थे और कैसे उन्हें गणपति के श्रृंगार और सजावट को लेकर कोई जानकारी नहीं थी. इंटरव्यू के दौरान सोनू ने ‘देवा हो देवा… गणपति देवा… तुमसे बढ़कर कौन…’ गाने को अपना फेवरिट बॉलीवुड बप्पा सॉन्ग ठहराया.