March 28, 2023

करन जोहर के खिलाफ हुआ धोखाधड़ी का केस दर्ज, फिल्म लेखक के साथ करते है ऐसी हरकत

करन जोहर के खिलाफ एक बड़ा मामला आ गया है और ये बड़ा मामला है उनकी आने वाली फिल्म ‘जुग जुग जिओ’ से जुड़ा हुआ। रांची में रहने वाले एक शख्स है विशाल सिंह, इनका ये दवा है की जिसपर ये फिल्म बना रहे यही जुग जुग जिओ यही कहानी इन्होने बल्ली रानी के नाम से इन्हे भेजी थी। इस कहानी को करन ने वापिस भेज दिया और बाद में इन्ही की कहानी पर इस फिल्म को बनाया है। अब इस मामले में पहले तो विशाल सिंह ने मामला ट्विटर और सोशल मीडिया पर उठाया था और अब ये मामला अदालत में आ चूका है। इसमें इन्होने तीन लोगो को पार्टी बनाया है।

एक तो करन जोहर है धर्म प्रोडक्शन उनका जो बैनर है, दूसरा Y कॉम 18 है जिसमे वो प्रोडूस कर रहे है और तीसरा स्क्रीन राइटर एसोसिएशन को भी इन्होने इसमें लिखा है क्युकी इन्होने ये कहानी स्क्रीन वरिटेरस एसोसिएशन में अपनी रजिस्टर कराई थी। बॉलीवुड में एक चलन है जब भी आप अपनी कहानी लिखते है उसको आपको रजिस्टर करना होता है, ताकि कही पर भी अगर आप दावा पेश करे तो आपको उसकी एक रसीद दिखानी होती है।

बताना होता है कि इस तारिख को मैंने अपनी फलानि कहानी रजिस्टर कराई थी इसीलिए मेरी ये असली कहानी है। विशाल सिंह के पास वो रसीद भी है और उनके पास वो सारा ईमेल का पूरा प्रोसेस है जिसमे ये कहानी उन्होंने धर्म प्रोडक्शंस को भेजी थी। उसके बाद धर्म प्रोडक्शन से कोई जवाब सामने नहीं आया लेकिन बाद में जब प्रोमो सामने आया तो अब इन्होने गोहार लगाई है कि इन्हे डेढ़ करोड़ रूपए का हर्जाना दिया जाए।

अब आप सोचिये कि कारन जोहर जो इस बात का दावा करते है कि उनकी फिल्मो के ज़रिये भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिलता है, उनके ऊपर एक ऐसा कलंक अब लग गया है। बरहाल 18 जून को इसकी फिरसे सुनवाई होनी है और इनको फिर से सफाई देनी होगी। कॉपीराइट एक्ट जो हिन्दुस्तान का है हमारे देश का 1957 उसके उलंघन का आरोप लगा है। अब आप सोचिये कि एक फिल्मकार जिस कहानी पर फिल्म बना रहा है, वही उसने किसी से चुरा ली है, किसी से झूट बोलकर ले ली है।

आप सोचिये इस सबमे क्या है ? इस सब में यही है कि आप राइटर का पैसा बचाना चाहते है, आप राइटर का पैसा नहीं देना चाहते है इसीलिए आप ऐसे काम करते है। इससे अच्छा किसी चिकने-चुपड़े हीरो को जो आप फिल्म में लेते हो उसे एक-आधा करोड़ कम दो और राइटर को पैसा दो। तो ये जो जूते पड़ रहे है बॉलीवुड को कि साउथ का सिनेमा हिट होता जा रहा है, वो कम से कम पड़ने बंद होंगे।

नए वरिटेरस को प्रोत्साहन मिलेगा। आपकी इंडस्ट्री खुदकी डूब रही है और लगातार ये काम चल रहा है कि वरिटेरस को उनका जो एक हिस्सा है वो उनको नहीं देते, उनके साथ धोखाधड़ी करते है। ये कितनी गलत बात है। आप लोग इसके बारें में क्या सोचते है हमें कमेंट में ज़रूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *