March 26, 2023

फिरोज नाडियाडवाला ने खेला 700 करोड़ का दांव, बॉलीवुड के इतिहास की बनेगी सबसे महंगी फिल्म।

बॉलीवुड में अब एक ऐसी फिल्म में बनने जा रही है जिसके आगे ‘आरआरआर’ और ‘बाहुबली’ भी कुछ नहीं है। इस फिल्म का बजट 100, 200 नहीं बल्कि 700 करोड़ रुपये का है।बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पा रही हैं। इन दिनों आलिया और रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र काफी चर्चा में बनी हुई है। आपको बता ये ‘ब्रह्मास्त्र’ की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के 400 करोड़ रुपये लगे है। इस से पहले साउथ की फिल्में इतने बड़े बजट से बना करती थी। लेकिन बॉलीवुड की एक फिल्म सभी बजट के मामले में सबको पीछे करने वाली है। इस फिल्म का बजट आपको हैरान कर देगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार जैसे स्टार्स नजर आ सकते हैं।

फिरोज नाडियाडवाला ने खेला 700 करोड़ का दांव।

बॉलीवुड हो या साउथ की फिल्में अब इनका बजट धीरे-धीरे काफी ज्यादा हो गया है। अभी हाल ही में रिलीज हुई आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का बजट 400 करोड़ रुपये का था, तो वही फिल्म पोन्नियिन सेलवन का बजट 500 करोड़ रुपये का है। लेकिन इन सब को बजट के मामले में बॉलीवुड की ‘महाभारत’ वाली फिल्म ने सबको पीछे छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट 700 करोड़ रुपये होने वाला है।

फिल्म का नाम महाबह्र्ट होगा ।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये भारत की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसका बजट 700 करोड़ रुपये है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला है, जो पहले ‘फिर हेरा फेरी’ और ‘वेलकम जैसी फिल्में बना चुके हैं। इस फिल्म का बजट को सुनने के बाद हर कोई हैरान हो गया है। अब देखना होगा ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *