March 26, 2023

रनवीर कपूर और अलिअ भट्ट की शादी हो ही गयी और तस्वीरें हो तेज़ी से हो रही है वायरल

आखिरकार रनवीर कपूर और अलिअ भट्ट की हो ही गयी शादी अलिअ की मांग में सजा रनवीर कपूर के नाम का सिंदूर। कपूर परिवार में रनवीर कपूर की नयी नवेली दुल्हनिया अलिअ भट्ट ने अपने सुबह कदम रख दिए है 14 अप्रैल के दिन रनवीर कपूर और आलिया भट्ट पत्नी और पत्नी बन गए है ठाट बाट से जहाँ कपूर परिवार में बहु आयी है वही भट्ट फॅमिली ने इमोशनल होकर अपनी बेटी के हाथ पीले किये है परिवार के सदस्य की मौजूदगी में रनवीर और आलिया ने साथ फेरे लिए और शादी के बंधन में बंधे। अब जब रनवीर और आलिया ने एक दूजे को अपना हमसफ़र बना लिया है तो आज हम बताएँगे की कौन कौन से सितारे इस शादी में शामिल हुए थे।

करीब 4 से 5 के बीच आलिया और रनवीर की शादी की रस्मे पूरी हुई शादी में नीतू कपूर ने अपने बेटे का टीका किया 50 लोगो की मौजूदगी में इन दोनों की ये शादी हुई शादी के जोड़े में आलिया किसी अप्सरा से काम नहीं लग रही थी तो रनवीर भी दूल्हे के जोड़े में खूब जच रहे थे सुबह से इस परिवार के सदस्यों के आने का सिसला शुरू हो गया था जहाँ दूल्हे की माँ नीतू कपूर ने रॉयल रंग की सारी पहनी थी तो वही रनवीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी भाई की शादी में खुद को स्टाइलिश इंडो वेस्टर्न लहंगे पहने तैयार थी रिद्धिमा कपूर ने भाई की शादी के लिए गोल्ड रंग का भरी लेहंगा पहना हुआ था।

नीतू, रिद्धिमा के साथ ही रनवीर कपोरो की बहन करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान के साथ शादी में शामिल हुई और साथ ही करिश्मा कपूर भी रनवीर की शादी में पहुंची करिश्मा ने भी भाई की शादी में संतरे रंग की डिज़ाइनर सारी पहनी हुई थी। रनवीर की बुआ रीना जैन भी गुलाबी रंग की सारी में पहुंची शादी में साथ ही इस देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी के बेटे आकाश अम्बानी भी शामिल हुए उनके साथ उनकी पत्नी श्लोका भी इस शादी में नज़र आयी बता दे की आकाश अम्बानी ने इस शादी के लिए अपनी एक इंटरनेशनल ट्रिप भी कैंसिल की है। वही आलिया की तरफ से आलिया के पिता महेश भट्ट माँ सोनी और बहन शाहीन और पूजा भट्ट भी पहुंची सभी ट्रेडिशनल ऑउटफिट में कहब जांच रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *