टी 20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में भारत रेस से बाहर हो गई है। इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया।
इससे एडिलेड के मैदान में मैच देखने पहुंचे फैन में काफी नाराजगी दिखी। काफी निराशा देखने को मिली। अब पाकिस्तान और इंग्लैंड फाइनल मैच खेलेंगे।

इंडिया के मैच हार जाने के बाद
एडिलेड मैदान से बाहर निकल रहे प्रशंसकों से ज़ी न्यूज के पत्रकार ने बात करने की कोशिश की। उसी का एक छोटा क्लीप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इंडियन फैन काफी नाराज थे लेकिन वह ज़ी न्यूज की घटिया पत्रकारिता से ज्यादा नाराज दिखे।
ऑन कैमरा ऐसा कुछ बोल दिया।
एक फैन ने ज़ी रिपोर्टर से ऑन कैमरा ऐसा कुछ बोल दिया। जिसपर रिपोर्टर भी हक्का बक्का लह गया। फैन ने कहा- हम मैच हारे हैं क्योंकि जो अच्छा खेलता है वो जीतता है, लेकिन तुम ज़ी न्यूज हो जो रात-दिन हिंदू-मुस्लिम करते रहते हो प्लीज इस मैच में हिंदू मुस्लिम मत करना।