ऋचा चड्ढा और अली फजल ने मंगलवार शाम मुंबई में शानदार रिसेप्शन पार्टी दी। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज पहुंचे। वहीं अली और ऋचा खुद इस मौके पर बेहद खूबसूरत नजर आए। इस ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में ऋचा-अली ने बॉलीवुड के बड़े नामों को इनवाइट किया। हालांकि, पार्टी की हाइलाइट बेशक ऋचा और अली ही रहे। दोनों ने अपने जबरदस्त आउटफिट्स से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

देखें इस रिसेप्शन पार्टी के फोटोज
पार्टी में सभी की नजरें दुल्हा-दुल्हन अली फजल और ऋचा चड्ढा पर टिकी रही। दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में तो अली की स्माइल देखते ही बनती है।अपने रिसेप्शन में दोनाें बेहद शानदार लुक में पहुंचे और अब दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हैं। दोनों ने पैपराजी के लिए काफी देर तक पोज दिए।
अली इस मौके पर डैपर लुक में दिखे।
ऋचा चड्ढा ने इस मौके पर हैवी मैटलिक कलरफुल गाउन चूज किया। वहीं अली इस मौके परब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट्स में दिखेऋचा चड्ढा के आउटफिट की बात करें तो एक्ट्रेस ने बेहद ही खूबसूरत डिजाइनर गाउन कैरी किया था जिसे रंग और डिजाइन के आधार पर इंडियन टच दिया गया था। इसकेे साथ उन्होंने मैचिंग ईयरिंग्स, चूड़ियां और मांग टीका पेयर किए।
ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंडके साथ नजर आए।
इस मौके पर जहां तापसी पन्नू ग्लिटर लहंगे में नजर आए। वहीं ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ नजर आए। जहां ऋतिक फॉर्मल में थे वहीं सबा लहंगे में नजर आईं।