May 28, 2023

‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ IPS अजय पाल शर्मा को हार्ट अटैक, मेदांता में एडमिट

आईपीएस अजय पाल शर्मा को कल शाम लखनऊ की मेदांता अस्पताल में हार्ट अटैक आने के चलते एडमिट किया गया था. फिलहाल आईपीएस अजय पाल शर्मा की तबियत ठीक है और उन्हें कल डिस्चार्ज किया जाएगा. अजय पाल 2011 बैच के आईपीएस अफसर हैं और पंजाब के रहने वाले हैं. उनकी पहली पोस्टिंग सहारनपुर में हुई थी.आईपीएस अजय पाल शर्मा को हार्ट अटैक आने के कारण राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, आईपीएस अजय पाल शर्मा को कल शाम लखनऊ की मेदांता अस्पताल में हार्ट अटैक आने के चलते एडमिट किया गया था. अजय पाल शर्मा इन दिनों डॉयल 112 के एसपी हैं

डॉक्टर आलोक कपूर ने बताया

मेदांता अस्पताल के मीडिया प्रभारी डॉक्टर आलोक कपूर ने बताया कि आईपीएस अजय पाल शर्मा को माइनर हार्ट अटैक आया है, जिसके
चलते बीते शाम मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन उनकी तबियत पहले से बेहतर है. माइनर हार्ट अटैक आने के कारण उनकी
एंजियोप्लास्टी की गई है.

अजय पाल ने 100 से ज्यादा एनकाउंटर किए

योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें नोएडा में पोस्टिंग दी गई थी. अजय पाल शर्मा ने जून, 2019 में रामपुर में एक 6 वर्षीय बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी नाजिल को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आईपीएस अजय पाल चर्चा और खूब तारीफ बंटोरी थी.आईपीएस अजय पाल के नेतृत्व में ही 60 हजार के इनामी बदमाश नौशाद उर्फ डैनी और 12 हजार के इनामी सरवर को पुलिस ने ढेर किया था. कैराना में पलायन के लिए जिम्मेदार मुकीम काला गैंग के 50 हजार के इनामी अपराधी फुरकान को अजय पाल ने ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था. नोएडा एसएसपी रहने के दौरान अजय पाल शर्मा का कथित रूप से वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद उन्हें अजय पाल शर्मा को रामपुर से हटा दिया था. इसके बाद से उन्हें किसी जिले की कमान अभी तक नहीं मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *