March 24, 2023

एक विल्लिअन जॉन-अर्जुन स्टार का बुरा हुआ हाल, कमाए केवल इतने करोड़।

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ ने एक हफ्ते के अंदर बॉक्स ऑफिस पर केवल 30 करोड़ की कमाई की है।मोहित सूरी के निर्देशन में बनी अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, जॉन अब्राहम और तारा सुतारिया स्टारर ‘एक विलेन रिटर्न्स’ 29 जुलाई के दिन बड़े परदे पर रिलीज हुई थी। शुरुआत में भले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन धीरे-धीरे इसके कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने वीकेंड पर 22 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे में अब ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के एक हफ्ते के कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म निर्माताओं की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी है।

एक विल्लिअन फिल्म की कमाई ।

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने गुरुवार के दिन 1.65 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके साथ ही जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर की फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ ने 7 दिनों यानी एक हफ्ते में केवल 30.90 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। एक हफ्ते के नंबर्स देखने के बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का बजट लगभग 62 करोड़ रुपये बताया गया है। फिल्म का कलेक्शन अभी बजट के मुकाबले एकदम आधा है।

प्रिंट और एडवरटाइजमेंट की बात करें तो इसपर लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। अगर फिल्म की कमाई दिन-ब-दिन घटती रही, तो ये एक फ्लॉप फिल्म साबित होगी। आने वाले हफ्ते में बड़े पर अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ और आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी रिलीज होने जा रही है। इन दोनों की रिलीज के बाद ‘एक विलेन रिटर्न्स’ को मन मुताबिक स्क्रीन्स मिलना काफी मुश्किल है।

फिल्म के बाद कमाई के लिए कुछ ही दिन बाकी है। फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और बालाजी मोशन पिक्चर्स ने मिलकर किया है।बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ को लेकर चर्चा में बने हुए है। अर्जुन कपूर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई है। इस फिल्म की कमाई से मेकर्स खुश नजर नहीं आ रहे है। लेकिन अर्जुन कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *